Contents
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का एक और परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित हुआ है।
पुनर्मूल्यांकन में 102 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
कोर्ट ने 602अभ्यर्थियों के पुनर्मूल्यांकन का आदेश दिया था,जिसमें से 102 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि इनमें से 81 औपबंधिक रूप से सफल हुए हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर परीक्षा संस्था ने पुनर्मूल्यांकन कराया था।
लिखित परीक्षा में पूछे गए एक सवाल का जवाब शीर्ष कोर्ट ने दूसरा माना, उन याचियों का औपबंधिक रिजल्ट जारी हुआ। शीर्ष कोर्ट से अंतिम फैसला आना बाकी है।हालांकि रिजल्ट शनिवार को दोपहर से वेबसाइट पर देख सकेंगे।
हाइकोर्ट का आदेश
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की 68500 शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया अब तक जारी है। भर्ती में करीब 47 हजार से अधिक को नियुक्ति मिल चुकी है। फरवरी 2019 में आए पुनर्मूल्यांकन परिणाम पर भी कई अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए।
हाई कोर्टने ऐसे 602 याचियों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन कराने का आदेश अक्टूबर 2019 में दिया था। इनका मूल्यांकन परीक्षा संस्था ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में कराया है।
सफल 23 अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अब भी इंतजार
- 68500 शिक्षक भर्ती में पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थी भी नियुक्ति के इंतजार में बैठे हैं।
- बेसिक शिक्षा परिषद ने 18 मार्च 2020 को विज्ञप्ति जारी कर 24 से 27 मार्च ऑनलाइन आवेदन तक लेने को कहा था। लेकिन कोरोना के कारण आवेदन प्रक्रिया शुरू नही हुई।
- 26 मार्च को फिर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल तक रोकी गई।
- शासन ने 15 जून को बेसिक शिक्षा परिषद को 68500 की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आदेश जारी किया लेकिन आवेदन शुरू नहीं हुए।
68500 पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट
68500 शिक्षक भर्ती
- कोर्ट ने 22 अक्तूबर 2019 को दोबारा कॉपी जांचने का दिया था आदेश
- तीन महीने की बजाय 10 महीने में घोषित हो सका परिणाम
- पूर्व में दो बार जांची जा चुकी है लिखित परीक्षा की कॉपियां
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्भर
68500 भर्ती की लिखित परीक्षा में संस्कृत विषय में एक सवाल का जवाब शीर्ष कोर्ट ने विशेषज्ञों से इतर माना था। परीक्षा संस्था ने कोर्ट के आदेश पर कॉपियों का मूल्यांकन कराया है और उसका परिणाम औपबंधिक रूप से घोषित किया है, क्योंकि याचिका का अंतिम निर्णय आना शेष है।
गौरतलब है कि 68500 भर्ती में 46352 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। 5 सितंबर 2018 को शिक्षक दिवस के अवसर पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलना शुरू हुए थे। हालांकि गलत मूल्यांकन से पीड़ित सैकड़ों अभ्यर्थी दो साल से भटक रहे हैं।
अगस्त 2018 में 68500 की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के 20 दिन में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का राजफाश हो गया था।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. UP Basic Education Board की वेबसाइट btcexam.in को खोलें
2. होमपेज पर ही आपको Assistant Teacher re-evaluation result 2018 link दिखाई देगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी डीटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
RESULT – CLICK HERE
Official website – Click here
Comments
Pingback: NISHTHA TRANING(निष्ठा प्रशिक्षण): Online Teacher Training Program
Pingback: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी! अब सैलरी बढ़ाने की तैयारी में सरकार -