69000 भर्ती परीक्षा
यूपी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।
- 69000 शिक्षक भर्ती:36590 परिषदीय शिक्षकों के विद्यालय आवंटन हेतु शासनादेश जारी69000 teachers school allotment
- Mission Prerna : E Pathsala 17 वां सप्ताहShare for friendsMission Prerna मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला के 17 सप्ताह की सामग्री साझा की जा रही है। कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है। सभी शिक्षक इस सामग्री […]
- DIKSHA :Teacher Training Pocket Book CourseShare for friendsDIKSHA Training “Teacher training Pocket book Course” The free course has been developed by CBSE in association with Tata Trusts and is now available on DIKSHA platform of the MHRD. ‘ Experiential Learning’ pedagogy enables students […]
- NISHTHA Module 18:Link,AnswersShare for friendsNISHTHA Module 18 CTET Admit Card 2021 जारी,Download Link प्रशिक्षण प्रश्नोतरी UP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पॉक्सो अधिनियम 2012 (उत्तर प्रदेश) निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जा रहे हैं। UP अधिकारों की समझ, यौन शोषण […]
- WhatsApp New Privacy Policy Update : पॉलिसी है ‘ख़तरे की घंटी’, भारत में कोई क़ानून नहींShare for friendsWhatsApp New Policy: नई पॉलिसी में क्या है? नई पॉलिसी में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा है और अब यूजर्स का पहले से ज्यादा डेटा फेसबुक के पास होगा. वॉट्सऐप का डेटा पहले भी फेसबुक […]
69000 भर्ती को लेकर कई विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब तक जारी नहीं हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री के आदेश पर विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है। 16 अक्टूबर से जारी होगा नियुक्ति पत्र।
69000 शिक्षक भर्ती:एक सप्ताह के भीतर मिलेगा नियुक्ति पत्र
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्त पूर्णांक में संशोधन के भी आदेश दिए हैं जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में फिर से विवाद होना लगभग तय है
मामला कोर्ट में :
शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में इंटरमीडिएट पूर्णांक के कॉलम में अर्चना चौहान ने 500 की जगह 5000 लिख दिया था।
- 69000 शिक्षक भर्ती:36590 परिषदीय शिक्षकों के विद्यालय आवंटन हेतु शासनादेश जारी69000 teachers school allotment
- Mission Prerna : E Pathsala 17 वां सप्ताहShare for friendsMission Prerna मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला के 17 सप्ताह की सामग्री साझा की जा रही है। कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है। सभी शिक्षक इस सामग्री को अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प […]
- DIKSHA :Teacher Training Pocket Book CourseShare for friendsDIKSHA Training “Teacher training Pocket book Course” The free course has been developed by CBSE in association with Tata Trusts and is now available on DIKSHA platform of the MHRD. ‘ Experiential Learning’ pedagogy enables students to connect the content of the […]
- NISHTHA Module 18:Link,AnswersShare for friendsNISHTHA Module 18 CTET Admit Card 2021 जारी,Download Link प्रशिक्षण प्रश्नोतरी UP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पॉक्सो अधिनियम 2012 (उत्तर प्रदेश) निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जा रहे हैं। UP अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पॉक्सो अधिनियम 2012 (उत्तर प्रदेश)” […]
सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को फॉर्म में संशोधन के आदेश दिए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने भी लक्ष्मी देवी व 13 अन्य, धर्मेन्द्र कुमार व एक अन्य, ऊषा कुमारी व तीन अन्य, हरेन्द्र वर्मा व 62 अन्य आदि के मामलों में संशोधन के आदेश दिए हैं।
लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने संशोधन पर अब तक कोई अमल नहीं किया है। अर्चना चौहान के भाई हिमांशु राणा का कहना है कि बिना संशोधन का अवसर दिए लिस्ट निकलती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का केस करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
नवोदय विद्यालय शिक्षक(nvs) भर्ती 2020
माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या- 11198/2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21.05.2020 एवं विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-6687/2020 सूबेदार सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 09.06.2020 के अनुपालन में शासनादेश संख्या-1125/68-5- 2020 दिनांक 24 सितम्बर, 2020 एवं शासनादेश संख्या-1191(1)/68-5-2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 06.10.2020 के क्रम में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31661 पदों पर अनन्तिम चयन सूची जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले निर्णय के अधीन होगी। (Date-12/10/2020)
31661 चयन सूची
31661 (69000 भर्ती ) काउंसलिंग शेड्यूल
उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 अध्यापक भर्ती के सापेक्ष 31,661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। काउंसलिंग का आयोजन 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी। इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
UPTET VERIFICATION ( 2011 TO 2017 ) यूपीटेट सत्यापन लिंक
31277 अनन्तिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची 13 अक्टूबर को एक्सेल शीट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए काउंसलिंग में अपने सभी
- शैक्षणिक/अन्य मूल दस्तावेज,
- उनके दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी,
- चार पासपोर्ट साइज फोटो
और सचिव उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद् के नाम से तय आवेदन शुल्क वाला बैंकड्राफ्ट लेकर पहुंचना होगा।
काउंसलिंग के लिए सभी औपचारिकताएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पूरी की जाएंगी। कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी।
जनपदवार आवंटित पदों की संख्या
कुल 31277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में 15933 अनारक्षित श्रेणी, 8513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं. जनपद में काउंसलिंग का आयोजन 14 एवं 15 अक्टूबर 2020 तथा नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर 2020 को निर्गत किया जाएगा.
2 thoughts on “31661 चयनित शिक्षकों की सूची जारी,काउंसलिंग Schedule देखें”