Contents
अपर मुख्य सचिव ने 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को दिया एक और मौका
होगी तीसरे चरण की काउंसलिंग:
पत्र संख्या- 1656/88-5-2020, दिनांक 04.122020 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 रिक्त पदों को भरे जाने हेतु परिलक्षित विसंगतियों के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश उपलब्ध कराये गये है।
जिन अभ्यर्थियों की 69000 पदों के सापेक्ष प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग में किसी अभिलेखीय विसंगति के कारण काउंसलिंग नहीं हो पायी थी।
उनको उपरोक्त सन्दर्भित पत्र में दिये गये निर्देशानार कार्यवाही करते हुये दिनांक 09, 10 एवं 11 दिसम्बर, 2020 को पुन काउंसलिंग का अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 12.12.2020 को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाय।
इस साल नहीं खुल पाएंगे परिषदीय स्कूल : बेसिक शिक्षा मंत्री
जो अभ्यर्थी किन्ही कारणवश प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग में उपस्थित नही हो पाये उन्हें भी दिनांक 08, 10 एवं 11 दिसम्बर, 2020 की काउंसलिंग में सम्मिलित करते हुए उपयुक्त अभ्यर्थियों को दिनांक 12.12.2020 को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाय।
इनके अभिलेखीय विसंगतियों के सम्बन्ध में भी पत्र दिनांक 04.12.2020 में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाय।
Comments
Pingback: NISHTHA Training Module 16 - Link,Answers -