Contents
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चंद अंकों से उत्तीर्ण होने वालों पर चयन से बाहर होने की तलवार लटक गई है। उन्हें भले ही जिला आवंटित हो चुका है लेकिन, नियुक्ति मिलने से पहले ही चयन सूची से भी बाहर हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में वैसे तो 1,46,060 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। लेकिन, नियुक्ति पाने के लिए आवेदन सिर्फ 1,36,621 ने किया था।
जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से बाहर रहे जिनके गुणांक कम थे या फिर उनके आवेदन में खामियां थी। आवेदन की छिटपुट गलतियों में सुधार के लिए अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की, इसमें चंद अभ्यर्थियों को छोड़ सबकी याचिका खारिज हुई। इसी बीच शीर्ष कोर्ट ने एक महिला अभ्यर्थी को गलती सुधार का अवसर दिया है। अब उसी तर्ज पर अन्य अभ्यर्थी भी दावा कर सकते हैं। उन्हें भी सुधार करने का मौका मिल सकता है।
इसी बीच शीर्ष कोर्ट ने एक महिला अभ्यर्थी को गलती सुधार का अवसर दिया है। अब उसी तर्ज पर अन्य अभ्यर्थी भी दावा कर सकते हैं। उन्हें भी सुधार करने का मौका मिल सकता है।

बेसिक शिक्षा परिषदने प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के लिए 67867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया था। उनकी काउंसिलिंग होने से पहले ही भर्ती पर रोक लग गई।जिला आवंटन सूची में जो अभ्यर्थी कम गुणांक पर शामिल हैं, वे अब नए अभ्यर्थियों के आने से बाहर हो सकते हैं।प्रतियोगियों का कहना है कि आवेदन फार्म में गलतियां सुधार वालों की संख्या काफी अधिक है। उनके आने से चयन गुणांक बढ़ेगा और कई अभ्यर्थियों का जिला आवंटन भी बदल सकता है
बेसिक शिक्षा परिषदने प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के लिए 67867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया था। उनकी काउंसिलिंग होने से पहले ही भर्ती पर रोक लग गई।जिला आवंटन सूची में जो अभ्यर्थी कम गुणांक पर शामिल हैं, वे अब नए अभ्यर्थियों के आने से बाहर हो सकते हैं।प्रतियोगियों का कहना है कि आवेदन फार्म में गलतियां सुधार वालों की संख्या काफी अधिक है। उनके आने से चयन गुणांक बढ़ेगा और कई अभ्यर्थियों का जिला आवंटन भी बदल सकता है
सुप्रीम कोर्ट में 69000 भर्ती फैसला सुरक्षित
शिक्षक भर्ती में कटऑफ अंक मामले की शीर्ष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, फैसला सुरक्षित है। निर्णय आने के बाद ही काउंसिलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। कोर्ट फैसला कब सुनाएगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।शिक्षामित्रो को भी होगा लाभ : शिक्षक भर्ती में कई शिक्षामित्रों ने गलत कालम का चयन किया जिससे उन्हें भारांक नहीं मिल सका। ऐसे शिक्षामित्रों की संख्या करीब 250 के आसपास है। इनकी गलती सुधारने के लिए विभागीय मंत्री आदेश कर चुके हैं। इससे भी मेरिट में बदलाव होगा।
शिक्षक भर्ती में कटऑफ अंक मामले की शीर्ष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, फैसला सुरक्षित है। निर्णय आने के बाद ही काउंसिलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। कोर्ट फैसला कब सुनाएगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।शिक्षामित्रो को भी होगा लाभ : शिक्षक भर्ती में कई शिक्षामित्रों ने गलत कालम का चयन किया जिससे उन्हें भारांक नहीं मिल सका। ऐसे शिक्षामित्रों की संख्या करीब 250 के आसपास है। इनकी गलती सुधारने के लिए विभागीय मंत्री आदेश कर चुके हैं। इससे भी मेरिट में बदलाव होगा।
Pingback: 69000 vacancy latest news -
Pingback: 31661 चयनित शिक्षकों की सूची जारी,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची -
Pingback: काउंसलिंग के समय ये देने होंगे डाक्यूमेंट:31227 चयनित विशेष -
Pingback: 69000 शिक्षक भर्ती:36590 परिषदीय शिक्षकों के विद्यालय आवंटन हेतु शासनादेश जारी -