Contents
- 1 IAS-PCS की फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन, CM योगी ने ट्वीट कर शेयर किया लिंक,Apply at abhyuday.up.gov.in
- 2 अभ्युदय कोचिंग’ के तहत इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
IAS-PCS की फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन, CM योगी ने ट्वीट कर शेयर किया लिंक,Apply at abhyuday.up.gov.in
अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले और गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए योगी सरकार ‘अभ्युदय योजना’ लेकर आई है। यह योजना ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते। बसंत पंचमी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। प्रदेश के हर मंडल में शुरू हो रही अभ्युदय कोचिंग ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जो संसाधनों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं में पीछे छूट जाते हैं।
अभ्युदय कोचिंग’ के तहत इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
अभ्युदय कोचिंग के जरिए छात्रों को उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और परीक्षा से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। शुरुआती चरण में इसके अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड और संस्थाओं की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कराया जाना शामिल है।

क्या है ‘अभ्युदय योजना’
प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले और गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए योगी सरकार ‘अभ्युदय योजना’ लेकर आई है. यह योजना उन स्टूडेंट्स के लिए है जो शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते.
प्रदेश के हर मंडल में शुरू होने वाली अभ्युदय कोचिंग ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास प्रतिभा तो है, पर संसाधनों की कमी में पीछे रह जाते हैं.
IAS, IPS और PCS अफसर खुद देंगे क्लास
IAS, IPS और PCS अफसर खुद देंगे क्लास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस पर युवाओं को मुफ्त कोचिंग सुविधा की सौगात दी थी।
इन कोचिंग सेंटर में प्रदेश के छात्रों को आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी सीधे कोचिंग देंगे,
वह भी पूरी तरह मुफ्त।
इसके तहत उत्तर प्रदेश के हर मंडल से 500 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।
Junior Teacher Vacancy in UP ko Latest News
गरीब परिवार के बच्चों के लिए बड़ा सम्बल है ‘अभ्युदय’:
प्रदेश का कोई भी युवा जो सिविल सेवा, नीट, जेईई, बैंकिंग, टीईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हो,इस खास पहल का लाभ ले सकता है।
2.इस अभिनव कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे ही,
3.ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
4.जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी
5. नीट, जेईई, बैंक पीओ, एसएससी और टीईटी आदि परीक्षाओं के लिए भी कक्षाएँ चलेंगी।
यूपी में IAS, IPS, PCS की फ्री कोचिंग: कमिश्रर पढ़ाएंगे फिजिक्स, डीएम पढ़ाएंगे इतिहास
‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के तहत शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय अभ्युदय कोचिंग कक्षायें चलेंगी
दूसरे चरण में ऐसी ही कक्षाएं जिला स्तर पर शुरू की जाएंगी। पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी।
अभ्युदय कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म
उ प्र सरकार द्वारा प्रतियोगी छात्रों हेतु नि:शुल्क कोचिंग क्लास “अभ्युदय” पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अभ्युदय योजना कब पंजीकरण कब से शुरू हुआ है?
10 फरवरी
यही नहीं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, विभिन्न उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी मुहैया कराए जाएंगे।
मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन व समन्वयन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) को दी गई है।
उपाम द्वारा हर साल एक तय समय पर पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा।
अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर ई-लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफार्म बनाया गया है।
इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी संबंधी अपने अनुभव साझा करते हुए वीडियो अपलोड किए जाएंगे।
इसके अलावा, परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स सामग्री, पुस्तकों आदि से संबंधी मार्गदर्शन देते हुए वीडियो अपलोड होगा।
लाइव सेशन एवं सेमिनार भी होंगे। ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासाएं एवं प्रश्न भी सबमिट कर सकेंगे।
यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कन्टेन्ट उपलब्ध होगा, जिसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा। जिसका विशेषज्ञ समुचित निराकरण करेंगे।
Abhyudaya yojana registration
Abhyuday .up gov in
Abhyuday up gov in पर
Abhyuday up gov in registration online
Abhyuday yojna registration
Http abhyuday up gov in
Abhyuday up gov in exam
Up abhyudaya yojana
अभ्युदय कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Abhyuday up gov in
Abhyuday .up gov in
अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश
Free coaching neet
अभ्युदय योजना registration
Free Coaching
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना Registration
free Coaching for ias
Abhyuday up gov in
For notes visit here