Govt Teaching Jobs 2020:
आर्मी स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए हजारों पदों पर शिक्षकों की वैकेंसी निकली है। नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन लिंक खबर में देखें…
Army Public School Recruitment 2020:
अगर आप टीचिंग फील्ड की जॉब में ढूंढ रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) ने शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत आर्मी स्कूल टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी (APS TGT/PGT/PRT) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 20 अक्टूबर 2020 तक चलेगी।
◆ ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं,
वे ऑफिशियल वेबसाइट http://aps-csb.in/College/Index_New.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
◆आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से निकाली गई वैकेंसी में शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं फीस का भुगतान क्रेडिट, डेबिट और नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा!Army Public School Recruitment 2020: इन डॉक्यमेंट्स को करना होगा अपलोड
🔴 फोटोग्राफ्स एंड सिग्नेचर
🔷डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
🔷 शैक्षणिक दस्तावेज
पदों की जानकारी
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
म्यूजिक टीचर (PRT)
Army Public School में पीजीटी व टीजीटी में किन विषयों के लिए वैकेंसी
इंग्लिश – दोनों (पीजीटी व टीजीटी)
हिन्दी – दोनों
संस्कृत – सिर्फ टीजीटी
मैथ्स – दोनों
हिस्ट्री – दोनों
ज्योग्राफी – दोनों
इकोनॉमिक्स – सिर्फ पीजीटी
पॉलिटिकल साइंस – दोनों
फीजिक्स – दोनों
केमिस्ट्री – दोनों
बायोलॉजी – दोनों
बायोटेक्नोलॉजी – सिर्फ पीजीटी
साइकोलॉजी – सिर्फ पीजीटी
कॉमर्स – सिर्फ पीजीटी
कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेटिक्स – दोनों
होम साइंस – सिर्फ पीजीटी
फिजिकल एजुकेशन – सिर्फ पीजीटी
वैकेंसी की निश्चित संख्या की जानकारी विभिन्न स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पिछले दो वर्षों में विभिन्न श्रेणियों में क्रमशः 2315 और 2169 पद खाली हैं।
क्या चाहिए योग्यता
UP PCS परिणाम और हिन्दी पट्टी के होनहार
पीजीटी (PGT)
के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विवि से ये डिग्रियां प्राप्त होनी चाहिए।
टीजीटी (TGT)
के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए।
पीआरटी (PRT)
के लिए ग्रेजुएशन और बीएड (BEd) या दो साल का डिप्लोमा डीएलएड (DElEd), या चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed) डिग्री हो।https://uppssms.com/kvpy/
Army Public School Recruitment 2020:
इन तिथियों का रखें ध्यानआर्मी स्कूलों में टीचर की वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए लिंक आगे दिया जा रहा है।
❗ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 1 अक्टूबर 2020
‼️ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 20 अक्टूबर 2020
परीक्षा की तारीख – 21 व 22 नवंबर 2020
आवेदन शुल्क – सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। डेबिट कार्ड, क्रेटिड कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक्स
https://uppssms.com/vacancy/
Army Public School “Recruitment”2020:
रिजल्ट ऐसे करें ऑनलाइन चेक
Army Public School Recruitment 2020: ऐसे होगा सेलेक्शन
आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से निकाले गए टीचर्स के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शनjoin us TELEGRAM
Scert Deled online Class
Pingback: NISHTHA MODULE 15 : पूर्व प्राथमिक शिक्षा -