Uttar Pradesh B Ed joint entrance exam 2020 result: उत्तर प्रदेश बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।
नतीजे तय समय के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे जारी किए गए।
स्टूडेंट्स राज्य रैंक, कैटेगरी रैंक और मार्क्स लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/से जाकर चेक कर सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे यूनिवर्सिटी के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने जारी किए।
सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। वह 299.333 अंक लाए हैं। वहीं बिहार के सीतामढ़ी के अजय कुमार 295 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं।

टॉप टेन सूची
रैंक नाम अंक जिला
1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर
2. अजय कुमार 295 सीतामढी
3. अमर सिंह 294.666 आजमगढ़
4. मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी
5. सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई
6. प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर
7. ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ
8. मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ
9. नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद
10. राम अवतार 287.666 आगरा
परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) प्राप्त कर सकते हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द घोषित की जाएगी।