Contents
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास 15 मार्च तक का मौका है। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
16 से 22 मार्च के मध्य विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे।
Bed examination form
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों: रु। 1000 / – रु।
- एससी, एसटी उम्मीदवार: रु। 750 / – रु।
- लेट फीस के साथ (16-22 मार्च 2021)
- सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों: रु। 2500 / – रु।
- एससी, एसटी उम्मीदवार: रु। 1250 / – रु।
विवि के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 10 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। वहीं, परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है।
B.ed exam date 2021
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 18 फरवरी 2021
- पंजीकरण अंतिम तिथि: 15 मार्च 2021
- शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 15 मार्च 2021
- अंतिम शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 22 मार्च 2021
- परीक्षा तिथि: 19 मई 2021
- एडमिट कार्ड: 10 मई 2021
- परिणाम उपलब्ध: 20-25 जून 2021
20 से 25 जून के बीच प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 12 जुलाई से काउंसिलिंग प्रस्तावित है।
B.ed exam fees
आवेदन लविवि की वेबसाइट पर किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1,500 रुपये और
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए साढ़े सात सौ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस बार प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग 2,900 कालेजों की दो लाख 40 हजार सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें
- यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23।
- सभी इच्छुक उम्मीदवार 18/02/2021 से 15/03/2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
- यूपी बीएड प्रवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
- कृपया अपना मूल विवरण भरें और अपना फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपने पूर्ण विवरण की जाँच करें।
- फॉर्म भरने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अगर फीस मांगी जाती है।
- आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट आउट फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2020- 21 से शुरू होगी। प्रवेश प्रक्रिया पीएचडी अध्यादेश 2020 के आधार पर कराई जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक
Official website Click here
Direct APPLY Link Click here
UP B.Ed JEE 2021 परीक्षा पैटर्न:
परीक्षा में 2 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 में 2 भाग होते हैं जैसे कि ए। जनरल नॉलेज (अनिवार्य) और बी लैंग्वेज। पेपर 2 में भी 2 भाग होते हैं जो ए। जनरल नॉलेज और बी। सब्जेक्ट एबिलिटी हैं।
- प्रत्येक खंड से कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे
- प्रत्येक प्रश्न सही उत्तर के लिए 2 अंक देता है।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। यूपी बीएड जेईई मार्किंग योजना की जाँच करें
- पेपर 1 का भाग बी आवेदक के चयन के अनुसार भाषा या तो हिंदी या अंग्रेजी के बारे में है।
- पेपर 2 का पार्ट बी सब्जेक्ट एबिलिटी से संबंधित है। आवेदक द्वारा कला, विज्ञान और वाणिज्य जैसे विषय का चयन किया जाता है।
परीक्षा का पाठ्यक्रम 10 + 2 + 3 पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री पर आधारित
UP B.Ed 2021: देखें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
UP B.Ed Exam 2021: उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। परीक्षा 19 मई को होगी। जानें इस परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा, सिलेबस क्या होगा…
UP B.Ed JEE 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने सोमवार, 01 फरवरी को उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 (UP B.Ed entrance exam 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपी की 16 यूनिवर्सिटीज में बीएड की हजारों सीटों पर एडमिशन के लिए यह परीक्षा 19 मई 2021 को ली जाएगी। इस परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा, सिलेबस क्या होगा.. डीटेल में जानिए।
UP Board 12th exam date 2021
साथ ही आपको इस परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म, फीस, जरूरी तारीखों की जानकारी भी आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मिल जाएगी।
कैसा होगा पैटर्न (UP BEd Exam Pattern)
1. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर) पर ली जाएगी। परीक्षा में दो पेपर्स (पेपर-1 और पेपर-2) होंगे। पेपर-1 जेनरल नॉलेज और लैंग्वेज टेस्ट होगा। पेपर-2 में जेनरल एप्टीट्यूड और बीएड के संबंधित विषय की परीक्षा ली जाएगी।
2. दोनों पेपर्स में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ (Objective Questions) पूछे जाएंगे। दोनों पेपर्स मिलाकर कुल सवालों की संख्या 100 होगी। कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी।
3. हर सही जवाब पर 2 अंक मिलेंगे। निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। हर गलत जवाब पर अर्जित अंकों में से 0.33 अंक कट जाएंगे। यानी हर तीन गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा।
कैसा रहेगा सिलेबस (UP JEE B.Ed Syllabus)
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए आपको किन विषयों में किन टॉपिक्स की तैयारी करनी है, इसके सिलेबस की जानकारी यहां दी जा रही है-
सामान्य ज्ञान (UP B.Ed GK Paper) – इतिहास, जेनरल साइंस, पंच-वर्षीय योजना, राजनीति, भूगोल, सामाजित मुद्दों पर सवाल, करेंट अफेयर्स, अन्य मिश्रित सवाल।
इंग्लिश लैंग्वेज (UP B.Ed English Paper) – रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, फिल इन दी ब्लैंक्स, एरर करेक्शन, एंटोनिम्स एंड सिनोनिम्स (Antonyms and Synonyms), इडियम्स एंड फ्रेजेज (Idioms and Phrases), स्पेलिंग एरर, वन वर्ड सब्स्टीट्यूशन।
हिन्दी भाषा (UP B.Ed Hindi Paper) – संधि व समास, उपसर्ग व प्रत्यय, गद्यांश, रस / छंद / अलंकार, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, रिक्त स्थान की पूर्ति, व्याकरण, मुहावरे और लोकोक्तियां, पर्यायवाची व विपरीतार्थक शब्द।
जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (UP B.Ed General Aptitude) – एनालॉजी, फिगर्स एंड वर्बल क्लासिफिकेशन, कोडिंग एंड डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, कैलेंडर, नंबर एंड सिम्बॉल सीरीज, सिम्प्लीफिकेशन, वेन डायग्राम व डाइस, नॉन वर्बल सीरीज, लॉजिकल डिडक्शन, डिक्शनरी रिलेटेड क्वेश्चन, नंबर सिस्टम, पजल एंड टैबुलेशन, एचसीएफ एंड एलसीएम, एरिथमैटिक प्रॉब्लम, क्वांट एंड रीजनिंग के अन्य मिश्रित सवाल।
ये भी पढ़ें : UP B.Ed 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब-कैसे करें अप्लाई
सब्जेक्ट एबिलिटी – इसमें आपको आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स या एग्रीकल्चर में से कोई विषय चुनना होगा। उसी से संबंधित पेपर की परीक्षा होगी और उसके सिलेबस के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे।
UP BEd की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।