सभी परिषदीय शिक्षक अपने मानव सम्पदा ID और दीक्षा एप को एक दूसरे से आपस में जोड.लें।
यदि किसी शिक्षक साथी को दीक्षा एप और मानव सम्पदा merge (link) करने में समस्या आ रही हो तो नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से आसानी से merge करें।
⬇️
Click here 👇👇
इस हेतु दीक्षा ऍप को पुनः डाउनलोड कर लॉगिन विद स्टेट सिस्टम ऑप्शन का उपयोग कर लॉगिन करें एवं आप द्वारा पहले की गई ट्रेनिंग को नए सिस्टम के साथ जोड़ने के लिए लॉगिन के दौरान मर्ज ऑप्शन का उपयोग करें।
कृपया नीचे दिए गए ट्यूटोरियल वीडियो को ध्यान से देखें एवं दीक्षा ऍप पर पुनः लॉगिन करें। यह ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को करने से पहले दीक्षा ऍप को डिलीट कर दुबारा डाउनलोड करना होगा।
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक,दीक्षा के माध्यम से प्रचलित प्रशिक्षण में एक महत्वपूर्ण सुधार करते हुए अब दीक्षा ऍप को मानव सम्पदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है।
NEET -JEE ये है परीक्षा के PROTOCOL
TUTORIAL VIDEO ⬇️⬇️
Join us TELEGRAM
इस हेतु दीक्षा ऍप को पुनः डाउनलोड कर लॉगिन विथ स्टेट सिस्टम (login with state system)ऑप्शन का उपयोग कर लॉगिन करें
अपने पहले की गई ट्रेनिंग को नए सिस्टम के साथ जोड़ने के लिए लॉगिन के दौरान मर्ज ऑप्शन का उपयोग करें।
अन्यथा आपका प्रशिक्षण लेना हो जायेगा बेकार।
अगर आपको लॉगिन करने में कोई भी समस्या आये तो अपने जनवाद के SRGs से संपर्क करें।
दीक्षा ऐप डाउनलोड, इनस्टॉल से सम्बंधत जानकारी
18001800666 पर संपर्क करेंऔर अपने नाम,फ़ोन नंबर, जनपद की जानकारी भी दें।
Diksha manav sampda merge
Gmail के माध्यम से लागिन करने के लिए
केवल Gmail users
यदि आपने अपने स्मार्टफोन पर दीक्षा ऐप डाउनलोड कर रखा है,तो उसको DELETE करके पुनः इनस्टॉल करें।
दीक्षा एप से प्रमाण पत्र कैसे करें DOWNLOAD
दीक्षा ऐप इनस्टॉल(install) करने के पश्चात ऐप को खोलें
Board – uttar pradesh चुनें
Medium में सभी विकल्प चुनें।
CLASS में सभी विकल्प चुनें और
का बटन दबाये।
स्क्रीन में नीचे दिए गये
‘Profile’ के बटन को दबाएं,
आपका प्रोफाइल पेज खुलेगा
‘Login’ के बटन को दबाएं
Login with state system के विकल्प पर click करें
Select your state
अब आपके फोन पर मानव सम्पदा का लागिन पेज आ जायेगा
मानव सम्पदा login id और password डालें
अगर आप अपनी गूगल id
से लागिन करते हैं तो, ‘Email’
का चयन करें
और अपना
Gmail id लिखें, Terms &
Conditions पर Click करके
सबमिट करें
चयनित ईमेल id पर आये
OTP को लिखें और ‘Submit
OTP’ पर CLICK करें।
दीक्षा ऐप पर अपने ͪविधमान account से अपना
नया account जोड़नेके लिए
‘Merge’ पर Click करें
Account जोड़ने के लिए
‘Sign in with Google’ पर Click
करें
Create New करने से आपके
पहले से पूर्ण प्रशिक्षण मान्य
नही रहेंगे,अतः उसे न छेडे
** Google id से लागिन करने
पर पासवर्ड न डालें
अपने गूगल अकाउंट का चयन करें
प्रोफाइल Merge सफल होने पर 48 घंटे में ‘Profile’पेज पर
हो जायेगा
Mobile users के लिए,यदि आपने अपना दीक्षा account Mobile number से बनाया है।
उपर्युक्त process समान रहेगा, बस मानव सम्पदा लागिन करते समय ध्यान रखना होगा
कृपया नीचे दिए गए ट्यूटोरियल वीडियो को ध्यान से देखें एवं दीक्षा ऍप पर पुनः लॉगिन करें। यह ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को करने से पहले दीक्षा ऍप को डिलीट कर दुबारा डाउनलोड करना होगा।
मानव सम्पदा ID और पासवर्ड डालें।
उसके बाद Mobile number का चयन करें।
अपना मोबाइल नंबर लिखे, Terms and conditions पर Click करें और SUBMIT करें
अब आपके Mobile number पर OTP आयेगा,OTP को डालें और Submit पर Click करें।
⇓
Create New करने से आपके
पहले से पूर्ण प्रशिक्षण मान्य
नही रहेंगे,अतः उसे न छेडे।
दीक्षा ऐप पर अपने ͪविधमान account से अपना
नया account जोड़नेके लिए ‘Merge’ पर Click करें
अपने गूगल अकाउंट का चयन करें
प्रोफाइल Merge सफल होने पर 48 घंटे में ‘Profile’पेज पर
हो जायेगा
सभी शिक्षकों को ऍप पर नई प्रक्रिया से लॉगिन करने के बाद नीचे दिए गए कोर्स को 31 अगस्त तक पूर्ण करना है।दीक्षा एप पर जाकर नीचे दिए गए कोर्स के नाम को सर्च करें एवं कोर्स सम्पूर्ण करें।
कोर्स का नाम:Introduction to Prerna Lakshya
कोर्स का लिंक: https://bit.ly/dikshaprernalakshyacourse
दीक्षा लॉगिन से जुड़े कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब:
1. प्रोफाइल को मर्ज करने के बाद ग्रीन टिक नहीं दिखना
अगर आपको अपने पिछले प्रशिक्षण दिख रहे हैं और आपके जानपद, ब्लॉक और स्कूल की डिटेल्स सही हैं तो आपकी प्रोफाइल सफलतापूर्वक मर्ज हो चुकी है। चिंता का कोई विषय नहीं और ग्रीन टिक की ज़रूरत नहीं है।
2. Login with state system को सेलेक्ट करने के बाद “Invalid Credential” की समस्या
इस सन्दर्भ में आपको अपने ब्लॉक ऑफिस को संपर्क करना होगा और अपना मानव सम्पदा का पासवर्ड रिसेट करें ।
3. अकाउंट मर्ज करने के बाद “Contact your state administration for more details” की समस्या
इस समस्या के समाधान के लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल की डिटेल्स चेक करें। कई शिक्षकों के स्कूल डिटेल ठीक न होने के कारन यह समस्या आ रही है। डिटेल्स ठीक करने के बाद दुबारा लॉगिन करें।
- अपना अकाउंट मानव संपदा पोर्टल के साथ मर्ज करने के लिए सर्वप्रथम आप अपना मानव संपदा पोर्टलखोल कर देखिए यदि वह खुल रहा है तब आप दीक्षा एप को उससे मर्ज करने की प्रक्रिया पर जाइये
यदि मानव सम्पदा पोर्टल नहीं खुल रहा है तो आप अपने बीआरसी पर जाकर अपना पासवर्ड रिसेट कराकर मानव संपदा पोर्टल खोलें ।
दीक्षा एप को हर हाल में अनइंस्टॉल करके फिर से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके मर्ज करने की प्रक्रिया संपन्न करें।
यदि कांटेक्ट टू एडमिनिस्ट्रेशन लिखकर आ रहा है तब भी आपको अपने बीआरसी पर जाकर करंट ऑफिस में अपने विद्यालय का नाम दर्ज करवाना होगा।
यदि कोई साथी दीक्षा एप का पासवर्ड भूल गए हैं तो दीक्षा एप को लॉगआउट और अनइंस्टॉल करने से पहले प्रोफाइल में अपना नाम जरूर देख लें क्योंकि पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको अपना नाम हूबहू वैसा ही लिखना पड़ता है
जैसा कि आपने पहले अपने दीक्षा की प्रोफाइल पर लिखा था। यदि किसी साथी ने गलती से दूसरे मोबाइल नंबर से या ईमेल आईडी से मर्ज कर दिया है जिससे कि ट्रेनिंग नहीं ली गई थी तो आपके प्रशिक्षण गायब हो जाते हैं
ऐसी स्थिति में आप घबराइए नहीं आप दीक्षा एप की सेटिंग में जाकर मर्ज अकाउंट या अकाउंट मिलाएं पर जाएं और वहां से आप अपना वह मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी वाला अकाउंट ऐड / मर्ज कर लें तो आपकी पिछले ट्रेनिंग भी शो होने लगते हैं।
यदि कई बार ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद भी अनकंप्लीट या आनगोइंग या अविरत दिखा रहा है तो आप लोग अपना दीक्षा एप अनइनस्टॉल करके उसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें और पूर्ण करते समय दीक्षा एप रिफ्रेश करते रहें और ऐसे क्षेत्र में ट्रेनिंग कंप्लीट करें जहां प्रॉपर नेटवर्क कनेक्शन हो।
कुछ साथियों के साथ यह समस्या है कि अकाउंट मर्ज हो गया है लेकिन ग्रीन टिक नहीं आ रहा तो आप चिंता न करें यह सुनिश्चित कर लें कि
- आपका नाम आपके विद्यालय का नाम और आपके ब्लॉक का नाम इनमें से कोई दो नाम सही होना आवश्यक है यदि इनमें से कोई दो नाम हैं और आपके प्रशिक्षण भी शो हो रहे हैं तो आप निश्चिंत रहें। यदि अकाउंट मर्ज होने के बाद आपका नाम आपके ब्लॉक का नाम और आपके जनपद का नाम प्रोफाइल पर गलत शो हो रहा है तो कृपया बीआरसी पर जाकर अपने मानव संपदा पोर्टल पर नाम अपडेट कराएं।
3 thoughts on “Diksha (दीक्षा) एप और मानव सम्पदा ID merge करें”