Corona positive cases in PRAYAGRAJ
प्रयागराज
सैदाबाद के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक कोरोना पॉजीटिव है। संपर्क मे आने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अध्यापकों ने कोरोना काल में विद्यालयों को बंद करने की मांग की है। क्षेत्र के चकमुज्जमिल, चकसिंकदर, चौदोपारा, सरांयमंसूर, गढ़वा, अमोरा आदि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक कोरोना पॉजीटिव है। जिनके संपर्क मे आने खंड शिक्षाधिकारी भी पॉजीटिव हो गये है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों के हर सुख दुख में खंडशिक्षाधिकारी आगे बढ़कर काम करते है। बीते दिनों वह सभी शिक्षकों से स्कूलों में जाकर मिल रहे थे। जिसके चलते वह भी कोरोना(corona) पॉजीटिव हो गये है।
खंडशिक्षाधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी अध्यापकों से कोरोना(corona) की जांच कराने के लिए कहा है
काम नही तो तनख्वाह नहीं
अध्यापकों ने बताया कि विद्यालयों में कोई काम नही है। उच्चाधिकारियों से कई बार स्कूल बंद करने की मांग की गई। लेकिन उनका कहना है कि यदि काम नही करना है तो घर बैठे आपको तनख्वाह नही दी जायेगी।
विद्यालय बन्द करने की मांग
शिक्षक एक दूसरे के संपर्क में आ रहे है, जिससे समस्या बढ़ भी सकती है। स्कूलों को सेनेटाइज भी नही किया गया है। अध्यापक जान हथेली पर रखकर विद्यालयों में आ रहे है।
गौरतलब है कि मुख्यसचिव (उत्तर प्रदेश सरकार) ने 20 सितंबर तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है।
Comments
Pingback: Manav sampda portal नही है सुरक्षित ! - UP STF -
Pingback: BSA नहीं रोक सकते अध्यापकों का वेतन, हाईकोर्ट ने कहा कानून में नहीं है अधिकार -
Pingback: 31661 चयनित शिक्षकों की सूची जारी,काउंसलिंग Schedule देखें -