Deled exam Schedule 2020
D.EL.ED (deled exam Schedule) (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ओर से परीक्षाएं 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
पहले उन प्रशिक्षुओं की परीक्षा है जिनका बैक पेपर है उसके बाद नियमित सेमेस्टर का इम्तिहान होगा।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर व 2019 प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का कक्षोन्नति दी है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बीटीसी बैच 2013/सेवारत (मृतक आश्रित) व 2014, 2015 डीएलएड प्रशिक्षण 2017 व 2018 प्रथम सेमेस्टर अवशेष व अनुत्तीर्ण की परीक्षा 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक होगी। पहले दिन दो, दूसरे और तीसरे दिन तीन-तीन प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
बीटीसी प्रशिक्षण 2013 सेवारत उर्दू, मृतक आश्रित बीटीसी 2014, 2015 व डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो से चार नवंबर से होगी।
इसी तरह से बीटीसी बैच 2013 सेवारत मृतक आश्रित व 2014, 2015 डीएलएड 2017 व 2018 अवशेष अनुत्तीर्ण डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पांच से सात नवंबर तक होगी। इसमें उन्हीं को शामिल होना है जिनको कक्षोन्नति नहीं मिली है।
बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 सेवारत उर्दू मृतक आश्रित, बीटीसी अनुत्तीर्ण व अवशेष, डीएलएड 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 11 नवंबर तक चलेगी।
सचिव ने बताया कि शासनादेश के अनुसार 2018 बैच में कक्षोन्नति उन्हीं को मिलेगी जो पहले व दूसरे सेमेस्टर में सभी विषयों में उत्तीर्ण हैं, बाकी को परीक्षा देनी होगी।
2019 बैच द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु जो अंक हासिल करेंगे वही अंक उनके पहले सेमेस्टर के माने जाएंगे। अब प्रश्नपत्र और परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Deled के डीएलएड के दूसरे व चौथे सेमेस्टर का Time table
Deled 2018 first semester
Back paper
Deled 4th semester exam schedule
Deled Batch 2018 के जो प्रशिक्षु पूर्व मे First semester और Second semester मे BACK हुए उन्हें तृतीय सेमेस्टर की भी परीक्षा देनी पडेगी।
Third semester के उन्हीं प्रशिक्षुओं को प्रमोट किया जायेगा, जिनके FIRST /SECOND semester मे बैक नही आया था।
Deled 2nd semester exam schedule
Deled 3rd semester exam schedule
Deled Batch 2018 के जो प्रशिक्षु पूर्व मे First semester और Second semester मे BACK हुए उनको तृतीय सेमेस्टर की भी परीक्षा देनी पडेगी।
Third semester के उन्हीं प्रशिक्षुओं को प्रमोट किया जायेगा, जिनके FIRST /SECOND semester मे बैक नही आया था।
Deled online classes
Join us