मानव सम्पदा से दीक्षा (DIksha)ऐप लिंक/ Merge हुआ है या नहीं।
1️⃣ Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दीक्षा आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे मेरा नाम Sanjeev है तो
✅
S
S के ऊपर ग्रीन मार्क✅(सही का निशान) बन कर आ जायेगा।
इसका मतलब यही है कि अब दीक्षा ऐप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है।
कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है।
48 घण्टे से ज्यादा होने पर भी टिक नही आ रहा है तो दीक्षा ऐप को लॉगआउट करें, फिर login with state system से proceed करे और प्रॉसेस को फॉलो करें। ग्रीन टिक✅ आ जायेगा।
अगर फिर भी नही आता तो परेशान न हों Merge हुआ है। अपने नाम और स्कूल के बगल में एक प्वाइंट बना हुआ है उस पर टिक करेगे तो लिखकर आएगा As per state records इसका मतलब भी हुआ कि Merge हुआ है।
अगर ग्रीन टिक✅ नही हुआ है और merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें,
👉सबसे पहले आप दीक्षा (Diksha)को लॉगआउट करें,
👉प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें
फिर लोगिन करें
👉फिर user name- मानव सम्पदा कोड,
👉पासवर्ड-मानव सम्पदा का पासवर्ड,
कैप्चा➖दर्ज करके लॉगिन करें,
लॉगिन करते ही अगर दीक्षा का प्रोफाइल पेज–नाम, दीक्षा आईडी नम्बर, स्कूल, डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है,भले ही टिक न लगा हो।
3️⃣ अगर उपर्युक्त के बाद भी ग्रीन टिक नही आता है तो दीक्षा होम पेज में सबसे ऊपर बाये तरफ इस तरह की तीन लाइन बनी होगी इस ओर क्लिक करें,
HELP में जाये,
सबसे नीचे
Report other issues पर क्लिक करें,
Select category–में other issue पर क्लिक करें,
फिर Enter Details में लिखिए– my profile has not done even after successful merge of diksha Account with ehrms account it has been more 48hrs.please help me getting my profile green ticked. My ehrms code is…..
Submit पर क्लिक करें
डॉट डॉट की की जगह अपना मानव सम्पदा कोड लिखे।
_____________________________
प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट नीचे दिए ड्राइव लिंक में दी जा रही है। आप हर दिन के फोल्डर में सुबह 10 बजे के बाद उस दिन की रिपोर्ट देख सकते हैं। रिपोर्ट को डाउनलोड करके, अपने जनपद का फ़िल्टर लगाकर आप ब्लॉक-वाइज रिपोर्ट देख सकते हैं जिसमें कौनसे शिक्षकों द्वारा मानव सम्पदा से प्रोफाइल मर्ज करके कोर्स कर लिया गया है उसकी जानकारी है ।
Link to see Diksha Daily Reports: https://drive.google.com/drive/folders/1u9vWqv6FRMdpoLjkeSdrvszoi16zHAQ5
31 अगस्त तक सभी शिक्षकों का लॉगिन करवाने का लक्ष्य है। सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं, वीडियो पुनः देख सकते हैं एवं ग्रुप पर भी समस्या को भेज सकते हैं।
अगर आपको लॉगिन करने में कोई भी समस्या आये तो अपने जनवाद के SRGs से संपर्क करें।
दीक्षा ऐप डाउनलोड, इनस्टॉल से सम्बंधत जानकारी
18001800666 पर संपर्क करेंऔर अपने नाम,फ़ोन नंबर, जनपद की जानकारी भी दें।
दीक्षा लॉगिन से जुड़े कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब:
1. प्रोफाइल को मर्ज करने के बाद ग्रीन टिक नहीं दिखना
अगर आपको अपने पिछले प्रशिक्षण दिख रहे हैं और आपके जानपद, ब्लॉक और स्कूल की डिटेल्स सही हैं तो आपकी प्रोफाइल सफलतापूर्वक मर्ज हो चुकी है। चिंता का कोई विषय नहीं और ग्रीन टिक की ज़रूरत नहीं है।
2. Login with state system को सेलेक्ट करने के बाद “Invalid Credential” की समस्या
इस सन्दर्भ में आपको अपने ब्लॉक ऑफिस को संपर्क करना होगा और अपना मानव सम्पदा का पासवर्ड रिसेट करें ।
3. अकाउंट मर्ज करने के बाद “Contact your state administration for more details” की समस्या
इस समस्या के समाधान के लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल की डिटेल्स चेक करें। कई शिक्षकों के स्कूल डिटेल ठीक न होने के कारन यह समस्या आ रही है। डिटेल्स ठीक करने के बाद दुबारा लॉगिन करें।
Pingback: BSA नहीं रोक सकते अध्यापकों का वेतन, हाईकोर्ट ने कहा कानून में नहीं है अधिकार -
Pingback: What's About NISHTHA TRANING(निष्ठा प्रशिक्षण):Online Training