Contents
1. अपने फोन पर DIKSHA (दीक्षा एप) app खोलें।

2. Profile page खोले
3.Profile पेज पर पूर्ण किए हुए प्रशिक्षण की सूची देखें
4.पूर्ण किए हुए प्रशिक्षण में उस प्रशिक्षण पर जाएं जिस पर Certificate का चिन्ह बना हो,चिन्ह पर Click करें
ध्यान दे ,यदि Certificate का चिन्ह नहीं बना है, तब play store से DIKSHA app update करें।

5.प्रमाणपत्र खुलने पर ऊपर 3 बिन्दुओं पर CLICK करें।

6. Download के विकल्प का चुनाव करें।
7.प्रमाणपत्र आपके फोन में DOWNLOAD हो जायेगा।
इस समय प्रशिक्षण पूर्ण करने का प्रमाणपत्र केवल उपचारात्मक प्रशिक्षण (उत्तर प्रदेश) के लिए दिया जा रहा है।
अन्य किसी प्रशिक्षण के लिए प्रमाणपत्र नही दिया जा रहा हैं।
यह प्रमाण पत्र बैचों में जारी किया जा रहा है, सभी को एक साथ नही प्राप्त होगा, यदि आपने 1अगस्त,2020 से पहले प्रशिक्षण पूर्ण किया है।तो 15 अगस्त, 2020 तक आपको प्रमाण पत्र मिल जायेगा।
हेल्पलाइन नंबर 18001800666 पर संपर्क करें
(सोमवार – शुक्रवार, 9:00 AM – 6:00 PM)
कैसे पहचाने की कौन सा प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा बनाया गया है
बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा बनाये गये हर प्रशिक्षण में नीचे सहज / SAHAJ’ लिखा देख सकते हैं।अथवा/एवं अधिकतर प्रशिक्षण के नाम में ‘उत्तर प्रदेश’ लिखा देख सकते हैं।

Comments
Pingback: Anonymous
Pingback: Diksha (दीक्षा) एप और मानव सम्पदा ID merge करें -
Pingback: Mutual transfer latest news 2020 -
Pingback: New Diksha Course:बच्चों की बातचीत
Pingback: निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश,इस तरह पूर्ण करें, शिक्षक प्रशिक्षण को फॉ
Pingback: निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण आपके ब्लाक,स्कूल पर किसने किसने पूरा कर लिया ऐसे चेक करें -