बेसिक शिक्षा विभाग जनपद गोरखपुर(gorakhpur) में फर्जीवाड़ा:एक जन्मतिथि व एक नाम, मगर दो शिक्षक कर रहे नौकरी; कुछ इसी तरह के 60 फर्जी शिक्षकों के मिलने का दावा
दीक्षा एप और मानव सम्पदा ID करें MERGE
गोरखपुर (gorakhpur) के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने जांच शुरू कर दी और संत रविदास नगर के बीएसए को फोन कर जानकारी दी।
गोरखपुर (gorakhpur)में कार्यरत शिक्षिका के अभिलेखों के सत्यापन के बाद खुला मामला
संत रविदास नगर में तैनात अन्य शिक्षिका के फर्जी होने का अंदेशा, जांच जारी
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। यहां एक ऐसा मामला पकड़ में आया है जिसमें नाम और जन्मतिथि एक है। मगर दो शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। ऐसे 60 मामले हैं, जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
Also read
COMMON ELIGIBILTY TEST
गोरखपुर के बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि, शासन के निर्देश पर जिले के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन चल रहा है। अब तक 60 फर्जी शिक्षक सामने आए हैं। शासन से निर्देश मिलते ही इन पर कार्रवाई होगी।
ऐसे हुआ खुलासा
बीएसए ने बताया कि, प्रेमलता त्रिपाठी प्राइमरी विद्यालय सहजनवा गोरखपुर में समन्वय के पद पर 6 सितंबर 2012 से कार्यरत हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति 11 फरवरी 2019 है। बस्ती जिले में विकासखंड कुदरा में प्राथमिक विद्यालय अहिल्या में थीं। इनके मानव संपदा पोर्टल पर प्रेमलता त्रिपाठी के स्थान पर प्रेमलता त्रिपाठी त्रिपाठी आ रहा है।
Join us
जब सजनवा बीआरसी पर अपने डेट सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए पहुंचीं तो कंप्यूटर पर डाटा करेक्शन नहीं हो पा रहा है। पता चला कि इसी के सेम नाम पर ही कोई अन्य व्यक्ति संत रविदास नगर में कार्यरत है। उस व्यक्ति के मानव संपदा का कोर्ड 312688 है जोकि बीआरसी से प्राप्त हुआ है। उस व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक अभिलेख के वर्ष सभी कुछ प्रेमलता के अभिलेखों से मिलते हैं। यह फर्जीवाड़े को साफ दर्शाता है।
बीएसए ने संत रविदास नगर से मांगी जानकारी
सूचना मिलने पर प्रेमलता ने अपने समस्त पत्रकों की जांच बीआरसी सहजनवा कराई। बीएसए से शिकायत की। इस मामले के संज्ञान में आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने जांच शुरू कर दी और संत रविदास नगर के बीएसए को फोन कर जानकारी दी।
- 31277 शिक्षक भर्ती : मनचाहा जिला देने में कई जिलों में भरीं सीटें, तो कई जिलों में पद रह गए खालीShare for friends31277 शिक्षक भर्ती बेसिक शिक्षा परिषद अपने उद्देश्य से ही भटक गया – 69000 चयनित अभ्यर्थी जी हां ,यह कहना […]
- 31277 शिक्षक भर्ती:कार्यभार ग्रहण आदेश जारी,बीएसए ने किया विद्यालय(School) आवंटनSchool allotted to teachers in 31277 teacher vacancy
- 31661 चयनित शिक्षकों की सूची जारी,काउंसलिंग Schedule देखें31661 selected candidate
- 31661 चयनित Latest updates:जनपदवार काउंसलिंग विज्ञापन देखें/जिलावार जारी विज्ञप्तियां, विज्ञप्तियों का लगातार अपडेट जारी, सभी विज्ञप्तियां इसी पोस्ट में की जाएगी अपडेट, पोस्ट को करते रहें रिफ्रेशDistrict wise advertisement
- 68500 शिक्षक भर्ती पुनर्मुल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कर नियुक्ति न देंने पर कोर्ट सख्तShare for friendsबेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के पुनर्मुल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग […]
Pingback: यूपी की जेल में बंद हैं सबसे ज्यादा इंजीनियर,पोस्टग्रेजुएट, NCRB के आंकड़े