Contents
- 1 निसर्ग चड्ढा ने साल में दूसरी बार 100% हासिल किए
- 2 पेपर-1 (B.E और B.Tech ) का कट ऑफ
- 3 देखें 100 पर्सेंटाइल पाने वाले जेईई मेन टॉपरों की पूरी लिस्ट ( JEE Main 2020 Toppers List )
- 4 JEE Main पेपर 1 कटऑफ 2020 : JEE Main 2020 Cutoffs BTech (paper 1)
- 5 साल में दो बार होती है JEE Main
- 6 सितंबर राउंड में 74% ने दी परीक्षा
- 7 फाइनल आंसर की जारी की
- 8 ऐसे देखें रिजल्ट
- 9 मोबाइल फोन पर देखें रिजल्ट
- 10 ऐसे होगी काउंसलिंग
- 11 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 12 जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है या नहीं, यह कैसे जानेंगे?
- 13 दोनों अटैम्प्टस को देखते हुए जेईई मेन 2020 के लिए रैंकिंग की गणना कैसे की जाएगी?
- 14 क्या मैं जेईई मेन 2020 का परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए कह सकता हूं?
- 15 Like this:
JEE Main 2020 के रिजल्ट्स रात 11 बजे घोषित कर दिए गए हैं। कुल 24 छात्रों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं और सबसे ऊपर गुजरात के निसर्ग चड्ढा का नाम है। कॉमन रैंक में कट ऑफ मार्क्स 90% रहा है।
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली इस एग्जाम का आयोजन 1 से 6 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड के जरिए किया गया था।
परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
निसर्ग चड्ढा ने साल में दूसरी बार 100% हासिल किए
गुजरात के वड़ोदरा के नवअर्चना स्कूल के छात्र निसर्ग चड्ढा ने JEE Main के सितंबर अटेम्प्ट में भी 100% हासिल कर लिस्ट में सबसे टॉप पोजिशन पाई है। जनवरी में हुई एग्जाम में उनके पूरे 100% थे। वड़ोदरा के यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉ अमित और डॉ अमोला चड्ढा के बेटे निसर्ग का सपना फिजिक्स सब्जेक्ट में रिसर्च करके साइंटिस्ट बनने का है। 2018 में 10वीं 98% स्कोर बनाने के बाद से ही निसर्ग पूरी तरह से JEE की तैयारी में जुट गए थे।

जनवरी के फाइल फोटो में पैरेंट्स के साथ निसर्ग।
पेपर-1 (B.E और B.Tech ) का कट ऑफ
JEE Main रिजल्ट साइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। रिजल्ट के साथ ही, कट-ऑफ भी घोषित कर दिया गया है। पेपर-1 (B.E और B.Tech ) के हिसाब से कॉमन रैंक लिस्ट में कट ऑफ 90.3765335% जबकि EWS में 70%, OBC-NCL के लिए 71.88, SC के लिए 50.17 और ST के लिए सबसे कम 39% रहा है।
देखें 100 पर्सेंटाइल पाने वाले जेईई मेन टॉपरों की पूरी लिस्ट ( JEE Main 2020 Toppers List )
1. लांडा जितेंद्र – आंध्र प्रदेश2. थादावर्ती विष्णु श्री साई शंकर – आंध्र प्रदेश
3. वाई एस एस नरसिम्हा नायडू – आंध्र प्रदेश
4. चिराग फालोर- दिल्ली
5. गुरकीरत सिंह -दिल्ली
6. लक्ष गुप्ता -दिल्ली
7. निशांत अग्रवाल- दिल्ली
8. तुषार सेठी – दिल्ली
9. निसर्ग चड्ढा – गुजरात
10. दिव्यांशु अग्रवाल – हरियाणा
11. हर्षवर्धन अग्रवाल – हरियाणा
12. स्वयंवर शशांक चौबे- महाराष्ट्र
13. अखिल अग्रवाल- राजस्थान
14. अखिल जैन — राजस्थान
15. पार्थ द्विवेदी — राजस्थान
16. आर महेन्दर राज- राजस्थान
17. छागरी कौशल कुमार रेड्डी – तेलंगाना
18. दीप्ति यश चंद्रा – तेलंगाना
19. चुक्का तनुजा – तेलंगाना
20. मोरेड्डीगिरी लिकिट रेड्डी – तेलंगाना
21. शशांक अनिरुद्ध – तेलंगाना
22. रोंगला अरुण सिद्धार्थ – तेलंगाना
23. शिव कृष्ण सगी – तेलंगाना
24. वडापल्ली अरविंद नरसिम्हा – तेलंगाना
JEE Main पेपर 1 कटऑफ 2020 : JEE Main 2020 Cutoffs BTech (paper 1)
कॉमन रैंक लिस्ट ( सीआरएल ): 90.3765335इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) : 70.2435518
ओबीसी – नॉन क्रीमी लेयर – 72.8887969
एससी – 50.1760245
एसटी – 39.0696101
दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) 0.0618524
ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in या http://ntaresults.nic.in/ पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट
JEE Main में सफल होने वाले उम्मीदवार JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 27 सितंबर, 2020 को होने वाली जेईई एडवांस्ड के लिए 12 सितंबर, 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
साल में दो बार होती है JEE Main
JEE Main एक साल में दो बार होती है। फर्स्ट राउंड इस साल जनवरी में हुआ था। कोरोना के कारण अप्रैल से टली परीक्षा सितंबर में हुई लेकिन इसमें जनवरी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र नहीं बैठे, इसलिए टोटल पर्सेटेंज कम रहा।
सितंबर राउंड में 74% ने दी परीक्षा
JEE Main सितंबर परीक्षा में इस बार कुल 8 लाख 41 हजार रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से पहले दिन, बी.आर्क और बी. प्लानिंग परीक्षा में 55% से कम छात्र शामिल हुए थे। इसी तरह लगभग 80% छात्र बी.ई. और बी.टेक पेपर में बैठे थे। जिसके कारण इस सेकंड राउंड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की अटेंडेंस रेट 74% ही रही।

ये कुल आंकड़े जनवरी और सितंबर की परीक्षा के हैं।
फाइनल आंसर की जारी की
JEE Main की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स विषय के हिसाब से आंसर की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in या http://ntaresults.nic.in/ पर लॉगइन करें।
होम पेज पर जेईई मेन एग्जाम रिजल्ट/स्कोरकार्ड 2020 पर क्लिक करें।
अब पेज पर एक नया पेज ओपन होने पर मांगी गई डिटेल्स भरें।
सबमिट करते ही आपका JEE Main स्कोर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।
मोबाइल फोन पर देखें रिजल्ट
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर google chrome या कोई अन्य ब्राउज़र खोलें।
अब ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर JEE Main Result 2020 लिंक दिखाई देगा।
यहां क्लिक करने पर ‘JEE Main April/ September’ Result 2020लिखा होगा।
अब यहां लॉगइन करने के लिए अपनी डिटेल्स डालें।
आपका JEE Main स्कोरकार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
ऐसे होगी काउंसलिंग
जॉइंट सीट अलॉकेशन अथारिटी (JoSAA) काउंसलिंग के दो मॉक राउंड करेगी इसके बाद सात काउंसलिंग राउंड होंगे। कैंडिडेट्स को https://josaa.nic.in/ वेबसाइट पर भरे गए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। कैंडिडेट्स जेईई मेन मॉक काउंसलिंग राउंड के आधार पर जान सकते हैं कि उन्हें कौन सी सीटें मिलेंगी।

सत्र 2021-22 से DASA के लिए प्रवेश (डायरेक्ट) JEE Main में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा। DASAश्रेणी के तहत प्रवेश के लिए मेरिट सूची एनटीए द्वारा अलग से तैयार की जाएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
NTA द्वारा जारी कट ऑफ (श्रेणी-वार) के बराबर या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 के लिए योग्य होंगे। जेईई मेन 2020 क्वालीफाई करने वाले केवल शीर्ष 2,50,000 ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 के पात्र होंगे। आप अपने जेईई मेन 2020 स्कोर कार्ड में अपनी कट ऑफ की जांच कर सकते हैं।
जेईई मेन 2020 रैंक की गणना फाइनल पर्सेंटाइल के आधार पर की जाएगी जिसका उल्लेख प्रत्येक उम्मीदवार के लिए किया जाएगा। दोनों स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ का उपयोग उन अभ्यर्थियों के लिए किया जाएगा, जो दोनों सत्रों में उपस्थित हुए हैं, जबकि एक सत्र के स्कोर का उपयोग अन्य सभी के लिए किया जाएगा।
नहीं, आप पुनर्मूल्यांकन के लिए नहीं कह सकते। यह एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण है इसलिए इसमें खराबी की संभावना कम होती है और NTA पुनर्मूल्यांकन का विचार नहीं करती है।