Contents
Spread the love
कोई काम(JOB) छोटा नही होता
दुनिया में हर नौकरी (job) पेशा इंसान को अपने काम से शिकायत रहती है. बहुत कम लोग होते हैं जो इस शिकायत की तरफ़ ध्यान देते हैं और वो करते हैं जो उनका मन करता है.।
ऐसा ही काम(job) एक इंजीनियर ने नौकरी छोड़ दी करोड़ों की नौकरी छोड़कर और चाय का स्टॉल खोल दिया.

इस इंजीनियर की कहानी ट्विटर पर IAS अवनीश शरण ने शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में न सिर्फ़ इस इंजीनियर की तारीफ़ की बल्कि वो उसकी ईमानदारी के कायल भी हो गए.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“आज के समय में इतनी ईमानदारी कहाँ दिखती है…सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!! ‘इंजीनियर चायवाला’ with job satisfaction.😊 “
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1300104356595785728?s=19
ये कहानी है एक ऐसे इंजीनियर की, जिसने कई बड़ी कंपनियों में जॉब (job)की लेकिन उसे न सुकून मिला, न अच्छी चाय. इन्होंने दोनों की तलाश में एक चाय का स्टॉल की खोल लिया.
अपने स्टॉल पर इस युवक ने साफ़-साफ़ लिखा भी है:
ये भी जानेंIIT BOMBAY कर दिया ये कमाल
“वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं. मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिज़नेस इंटेलिजेंस, ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम (job) कर चुका हूँ. जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिज़नेस करना चाहता था. हर रोज़ मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। मैं हमेशा से ही चाय का शौक़ीन रहा हूँ, मैं चाहता था कि लाजवाब चाय पीने को मिले। तो मैंने चाय से ही अपने बिज़नेस की छोटी शुरुआत की और मैं बन गया… इंजीनियर चायवाला”Spread the love
Pingback: SBI ने ग्राहकों को दी 'WhatsApp Warning', जानें सबकुछ