Contents
शिक्षक भर्ती 2021 : एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती के लिए शासनादेश जारी, 22 फरवरी से करें आवेदन, परीक्षा 11 अप्रैल को
up junior teacher vacancy notification
उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त 1894 पदों के लिए 22 फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। 11 अप्रैल को इसके लिए लिखित परीक्षा होगी और रिजल्ट 11 मई को घोषित किया जाएगा।
UP Board exam Time table
यूपी टीईटी 2020 इस परीक्षा के बाद ही आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने भर्ती की समयसारिणी जारी कर दी है। विशेष सचिव आरवी सिंह ने प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक पद के लिए पांच वर्ष के अध्यापन का अनुभव होना चाहिए।
up junior teacher vacancy 2021 exam
UP Junior Teacher Vacancy
सामान्य ज्ञान का पेपर अनिवार्य
- सहायक अध्यापक पद के लिए सामान्य ज्ञान सभी के लिए अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन व विज्ञान-गणित में से किसी एक खण्ड का चयन करना होगा। भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत में से किसी एक का चयन करना होगा।
पहला प्रश्नपत्र 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान का और दूसरा प्रश्नपत्र 100 प्रश्न संबंधित खण्ड के होंगे।
परीक्षार्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन व विज्ञान-गणित में से किसी एक खण्ड का चयन करना होगा।
◆भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत में से किसी एक का चयन करना होगा।
◆पहला प्रश्नपत्र 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान का और दूसरा प्रश्नपत्र 100 प्रश्न संबंधित खण्ड के होंगे।
- प्रधानाध्यापक के लिए पहला प्रश्नपत्र शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न कानूनों, नियमों, शासनादेशों आदि का होगा।
दूसरा प्रश्नपत्र स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर सामान्य प्रशसनिक क्षमता व अन्य विषयों के ज्ञान पर होगा।
दो पालियों में प्रधानाध्यापक के लिए होगी लिखित परीक्षा
11 अप्रैल को सुबह 9 से 11.30 बजे तक सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा होगा। प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी।पहली पाली में दोपहर 1 से 3.30 बजे और दूसरी पाली में शाम 4.30 से 5.30 बजे की होगी।16 अप्रैल को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस पर 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त कर 4 मई तक उनका निस्तारण किया जाएगा7 मई तक संशोधित उत्तरमाला को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।11 मई को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहले paper में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न और द्वितीय paper में संबंधित 100 प्रश्न ।
16 अप्रैल को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस पर 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त कर 4 मई तक उनका निस्तारण किया जाएगा7 मई तक संशोधित उत्तरमाला को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।11 मई को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहले paper में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न और द्वितीय paper में संबंधित 100 प्रश्न ।
Up junior teacher vacancy 2021 syllabus
सभी के लिए -सामान्य ज्ञान
खण्ड क- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत
खण्ड ख- सामाजिक अध्ययन
खण्ड ग- गणित, विज्ञान
प्रधानाध्यापक पद के लिए-स्नातक स्तरीय विषयों का ज्ञान, सामान्य प्रशासनिक क्षमता, शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन
up junior teacher vacancy notification
– भर्ती परीक्षा का आयोजन वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय व ओएमआर शीट पर होगा।
– प्रधानाध्यापक के पद के लिए प्रश्नपत्र की कठिनाई व संयोजन का स्तर स्नातक होगा, विद्यालय प्रबंधन से संदर्भित 50 प्रश्नों का प्रश्नपत्र अलग से
– एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्रों के चयन की सुविधा दी जाएगी।
– आवेदन शुल्क दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग देय होगा।
परीक्षा का समय-
11 अप्रैल
सुबह 9 से 11 बजे तक-सहायक अध्यापक
दोपहर एक से 3.30 बजे तक और 4.30 से 5.30 बजे तक
बीएसए से अनुमति आवश्यक नहीं
विशेष सचिव आरवी सिंह के अनुसार सहायताप्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर चयन निदेशालय स्तर से किया जाना है। लिहाजा भर्ती के लिए बीएसए से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।
Follow us