Contents
- 1 नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर e-HRMS ID के रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन का प्रारुप
- 2 मानव संपदा Form PDF
- 3 Apply leave
- 4 Document upload
- 5 Diksha merge
- 6 M Sthapana app
- 6.1 अपनी Manav sampada portal पर आईडी कैसे खोजें, कहां से मिले ?
- 6.2 उत्तर- आप इस link पर जाएं अपनी मानव सम्पदा आईडी खोज सकते हैं। http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet eHRMS Login
- 6.3 ehrms.upsdc.gov.in
- 6.4 1.Login
- 6.5 2.Registration
- 6.6 3.छुट्टी(leave) के लिए आवेदन
- 6.7 4.Google पर स्वसत्यापन फार्म भरने का लिंकmanav sampada http://ehrms.upsdc.gov.in/Http://ehrms.upsdc.gov.in/ प्रश्न-18- ऑनलाइन लीव (leave)स्वीकृत होने के बाद क्या कोई आदेश या पत्र मिलेगा या नहीं ? उत्तर- ऑनलाइन लीव स्वीकृत होने के बाद आपको कोई भी आदेश या पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाएगा छुट्टी स्वीकृत होने के बाद आपको अप्रूवल का एक मैसेज प्राप्त होगा उसके आधार पर आप अपने स्कूल के रजिस्टर पर अपनी छुट्टी अंकित करवा सकते हैं। पश्न-19 – हम अपने द्वारा अप्लाई की गई अथवा स्वीकृत की गई छुट्टी को ऑनलाइन पोर्टल पर कैसे देखें? उत्तर- इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी आई डी खोलनी पड़ेगी उसके बाद ONLINE LEAVE पर जाएंगे फिर APPLY LEAVE पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जहां से आपने छुट्टी के लिए आवेदन सबमिट किया था, उसी SUBMIT के निशान के नीचे Applied Previous Leave, लिखा होगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने द्वारा अप्लाई की हुई लीव अथवा स्वीकृत हुई लीव की डिटेल मिल जाएगी। प्रश्न-20- अध्यापक उपस्थिति प्रपत्र के साथ छुट्टी से संबंधित कौन से प्रपत्र BRC कार्यालय को भेजें? उत्तर- अपनी आईडी को खोलकर, ऑनलाइन लीव में जाकर, अप्लाई लीव पर क्लिक करके अप्लाइड प्रीवियस लीव पर क्लिक करें, और आपके द्वारा ली हुई छुट्टी का स्क्रीनशॉट लेकर, प्रिंट करके, उसको उपस्थिति प्रपत्र के साथ संलग्न करके भेज दें। इतना काफी है। प्रश्न -21- क्या आकस्मिक अवकाश के लिए भी manav sampada portal के ऑनलाइन छुट्टी का स्क्रीन शॉट प्रिंट करके उपस्थिति प्रपत्र के साथ भेजना है?
- 6.8 प्रश्न~23- मेरी सर्विस बुक ऑनलाइन manav sampada portal पर फीड हो गई है या नहीं यह कैसे पता लगेगा?
- 6.9 प्रश्न~23- मेरी सर्विस बुक ऑनलाइन manav sampada portal पर फीड हो गई है या नहीं यह कैसे पता लगेगा?
- 6.10 किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करें
- 6.11 प्रश्न-2- मुझे manav sampada portalअपना पासवर्ड चेंज करना चाहिए?
- 6.12 प्रश्न- 4- manav sampada portal से मेरे मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है, क्या करें?
- 6.13 प्रश्न-6- manav sampada portalबार बार कैप्चा कोड इनवैलिड बता देता है, क्या करें?
- 6.14 प्रश्न -21- क्या आकस्मिक अवकाश के लिए भी manav sampada portal के ऑनलाइन छुट्टी का स्क्रीन शॉट प्रिंट करके उपस्थिति प्रपत्र के साथ भेजना है?
- 6.15 प्रश्न~23- मेरी सर्विस बुक ऑनलाइन manav sampada portal पर फीड हो गई है या नहीं यह कैसे पता लगेगा?
- 6.16 प्रश्न~23- मेरी सर्विस बुक ऑनलाइन manav sampada portal पर फीड हो गई है या नहीं यह कैसे पता लगेगा?
- 6.17 किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करें
- 7 manav sampada portal( मानव सम्पदा पोर्टल) लिंक :
- 8 http://ehrms.upsdc.gov.in/
- 9 दीक्षा एप और मानव सम्पदा(Manav sampada portal) ID करें MERGE
- 9.1 👉manav sampada portal पर डाटा (मानव सम्पदा) चेक करने के लिए सूची
- 9.2 👉 manav sampada portalडाटा चेक करने के पश्चात सत्यापन फॉर्म (Google form) भरने का आनलाइन लिंक: https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/fo
- 9.3 अवकाश(leave) लेने हेतु मानव सम्पदा (manav sampada portal )
- 9.4 की नवीन मोबाइल एप एम-STHAPNA आवेदन प्रक्रिया के सचित्र निर्देश देखने एवं एप डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें👇👇
- 9.5 Manav sampada portal (मानव सम्पदा) पर छुट्टी (leave) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- 9.6 First step
- 9.7 Second Step
- 9.8 manav sampada portal पर अपने आवेदन (online leave) की स्थिति कैसे जाने ?
- 9.9 प्रश्न-2- मुझे manav sampada portalअपना पासवर्ड चेंज करना चाहिए?
- 9.10 प्रश्न- 4- manav sampada portal से मेरे मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है, क्या करें?
- 9.11 प्रश्न-6- manav sampada portalबार बार कैप्चा कोड इनवैलिड बता देता है, क्या करें?
- 9.12 प्रश्न -21- क्या आकस्मिक अवकाश के लिए भी manav sampada portal के ऑनलाइन छुट्टी का स्क्रीन शॉट प्रिंट करके उपस्थिति प्रपत्र के साथ भेजना है?
- 9.13 प्रश्न~23- मेरी सर्विस बुक ऑनलाइन manav sampada portal पर फीड हो गई है या नहीं यह कैसे पता लगेगा?
- 9.14 प्रश्न~23- मेरी सर्विस बुक ऑनलाइन manav sampada portal पर फीड हो गई है या नहीं यह कैसे पता लगेगा?
- 9.15 किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करें
- 9.16 Related
नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर e-HRMS ID के रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन का प्रारुप
मानव संपदा Form PDF
Manav sampada Portal
(मानव सम्पदा )portal
(online leave)पर स्वसत्यापन फार्म भरना प्रत्येक शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक को भरना अनिवार्य,
आपके मानव सम्पदा online leave से जुडे. प्रत्येक सवाल का सटीक जवाब
http://ehrms.upsdc.gov.in/
http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
manav sampada portal से अब बेसिक शिक्षा विभाग मे सभी प्रकार की छुट्टी(leave) के आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे,
और आप सभी प्रकार की छुट्टी (leave) ऑनलाइन बिना किसी समस्या के ले सकते हैं, ऑनलाइन छुट्टी(leave) लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है, सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर 2 विकल्प मिलेंगे
1 त्वरित खोज
2.आधुनिक खोज
यदि आप अपना मानव सम्पदा (Manav Sampada)कोड भूल गये हैं, तो
मानव सम्पदा(Manav Sampada) कोड यहाँ से प्राप्त करें। http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
Manav Sampada portal:उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अब सभी सरकारी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
बेसिक शिक्षा परिषद (बेसिक शिक्षा विभाग) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के
- शिक्षक
- हेड मास्टर
- शिक्षा मित्र
- गैर-शिक्षण कर्मचारी
manav sampada portal
ehrms.upsdc.gov.in Login
मानव सम्पदा पोर्टल आवेदन
Manav Sampada Portal Form
- बाल देखभाल अवकाश (CCL leave)
- मातृत्व अवकाश (maternity leave)
- गर्भपात की छुट्टी (leave)
- मेडिकल लीव(leave)
की नवीन मोबाइल एप एम-STHAPNA आवेदन प्रक्रिया के सचित्र निर्देश देखने एवं एप डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें👇👇

https://uppssms.com/online/?preview=true&frame-nonce=c43d76b7b1
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी/शिक्षक/अनुदेशक/शिक्षक मानव सम्पदा पोर्टल (manav sampada portal)पर छुट्टी(leave) लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
First step
सर्वप्रथम आवेदक को मानव सम्पदा manav sampada portal साइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस फॉर्म में आपको Department / Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID आदि का चयन करना होगा ।
- इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा
Second Step
यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा ।
- और Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा । - अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करे
Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे
अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
Leave Type में Leave Select करे
Form Date Select करे
To Date Select करे
Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना होगा |
Address During Leave में रहनें का Address बताये
अब Submit कर OK कर दे।इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।
सर्वप्रथम लाभार्थी को manav sampada portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

इस होम पेज पर आपको Public Window का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से Fact Sheet / P2 का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद View Reports के बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने स्थिति आ जाएगी।
मानव सम्पदा पोर्टल (manav sampada portal)सूचना
यह पोस्ट 3 भाग में है, पूरी जानकारी के लिए: तीनो भागों का अध्ययन करें।
📕📕📕📕📕📕📕📕📕📕📕📕📕📕पासवर्ड और इनवैलिड केप्चा से लेकर अवकाश(leave) के लिए आवेदन तक सभी समस्याओं के समाधान एक साथ
सहयोगियों मानव सम्पदा (manav sampada portal )पोर्टल पर छुट्टी (leave) के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप अपनी आईडी खोलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसमें आपको परेशानी भी हो रही है।और आपके सवाल लगातार आ रहे हैं
, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आपने अब तक अपनी आईडी को एक बार भी खोला नहीं है या एक बार भी फॉरगेट पासवर्ड नहीं किया है तो आप अपनी आईडी बाय डिफॉल्ट पासवर्ड से भी खोल सकते हैं।
शुरुआत में डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी खोलने में समस्या आ रही थी, लेकिन पहले से ही सेट डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी आराम से खुल रही है।आइए बिंदुबार इसको समझते हैं
प्रश्न-1- manav sampada portal पर मेरा खाता पासवर्ड क्या है?
उत्तर- manav sampada portal पर किसी भी व्यक्ति का खाता पासवर्ड उस व्यक्ति के नाम के पहले तीन अक्षर जो की कैपिटल हो और उसकी जन्मतिथि के वर्ष से मिलकर बनाया जाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति का नाम नियाज़ मीर है और उसकी जन्मतिथि 1985 है, तो उसका पासवर्ड NIY1985 होगा। किसी व्यक्ति का नाम विकास है और उसका जन्म वर्ष 1976 है तो उसका पासवर्ड VIK1976 होगा।
शर्त–1-इस तरह के पासवर्ड से केवल वही व्यक्ति अपनी आईडी खोल सकता है जो अब तक अपनी आईडी को एक बार भी फॉरगेट पासवर्ड नहीं हो सकता है। एक बार भी अगर फॉरगेट पासवर्ड कर दिया गया तो फिर आपकी आईडी कंप्यूटर पासवर्ड से नहीं खुलगी।
2- अगर मानव सम्पदा पोर्टल (manav sampada portal)पर आपका नाम गलत फीड है, तो आपका पासवर्ड भी उसी गलत नाम के अनुसार पहले तीन कैपिटल अक्षर के आधार पर ही बनेगा, ना कि आपके नाम की असली स्पेलिंग से। यानी जो नाम फॉन्ट में उसके पत्र तीन अक्षर होंगे और जो जन्म वर्ष में होगा वही मान्य होंगे। ये वेबसाइट पासवर्ड वेबसाइट जनित होती है।
शुरुआत में डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी खोलने में समस्या आ रही थी, लेकिन पहले से ही सेट डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी आराम से खुल रही है।आइए बिंदुबार इसको समझते हैं
परिषदीय शिक्षकों के लिए retirement calculator
उत्तर- पासवर्ड चेंज करना एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए बाय डिफॉल्ट जो पासवर्ड पहले से सेट है उसी को रहने दें क्योंकि जब -जब आप लॉगिन करेंगे तो ओटीपी केवल आपके पास होगा। इसलिए पासवर्ड बदलने की कोई जरूत नहीं है। उसी पासवर्ड को अपना परमानेंन्ट पासवर्ड रखें।
प्रश्न 3- अगर पासवर्ड से मेरा आईडी लॉगिन नहीं होता है तो क्या करें?
उत्तर- यदि बाय डिफॉल्ट पासवर्ड से आपका खाता लॉगिन नहीं होता है तो फिर आपको फॉरगेट पासवर्ड की प्रक्रिया करनी पड़ेगी।
सबसे पहले फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे, फिर डायरेक्टरेट आफ बेसिक एजुकेशन सिलेक्ट करेंगे, और अपनी आईडी संबंधित कॉलम में डाल कर ईमेल कर देंगे। अब आपके पास एक एसएमएस होगा जिसमें नया पासवर्ड दिया गया होगा।
उस नए पासवर्ड को लॉगिन पेज पर जाएं सबसे पहले डायरेक्टरेट आफ बेसिक एजुकेशन सेलेक्ट करें फिर अपनी आईडी डालें फिर अपना वही पासवर्ड डालें जो मैसेज में आया है और कैप्चा कोड डालें और भेजें कर दें। अब आपके पास OTP होगा
जिसको डालकर वैलिडेट कर दें।
नए विंडो खुलेगा वहाँ पर अब आपको अपना वही मैसेज वाला पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड बनाना है। पहले कॉलम में मैसेज वाला पासवर्ड डालें, फिर दूसरे कॉलम में अपनी तरफ से कोई पासवर्ड डालें, तीसरे कॉलम में कंफर्म पासवर्ड डालें फिर से
कैप्चा कोड डालें और भेजें कर दें इसके बाद आपकी आईडी बंद हो जाएगी।
अब फिर से लॉगिन पेज पर जाकर डायरेक्टरेट आफ बेसिक एजुकेशन सिलेक्ट करें, अपनी आईडी डालें और अभी जो आपने नया पासवर्ड बनाया है वह डालें, कैप्चा कोड डालें और send कर दें ,
अब आपके पास फिर से एक ओटीपी होगा उसको डालकर अपना अकाउंट खोलें, खुल जाएगा।
नोट- नया पासवर्ड अपने नाम से बनाएं ताकि समस्या न आए। नाम का पहला अक्षर बड़ा और फिर बाकी की स्पेलिंग @ 123 की तरह
नियाज़ @ 123
विकास @ 123
कुल 8 letters तो होने ही चाहिए, जिसमें एक कैपिटल, कुछ स्माल, कुछ गिनती, कुछ विशेष करैक्टर आदि शामिल हों।
परिषदीय शिक्षकों के लिए वेतन कैलकुलेटर ( Salary Calculator for UP Basic Teachers )
उत्तर- यदि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी या पासवर्ड नहीं आ रहा है तो इसके लिए आपको अपने बीआरसी कार्यालय पर संपर्क करना पड़ेगा, अपना मोबाइल नंबर मानव सम्पदा पोर्टल manav sampada portal पर दर्ज करना पड़ेगा, तभी आप अपनी आईडी खोलेंगे, अन्यथा की स्थिति में आप अपनी आईडी नहीं खोल सकते ना ही कोई ऑफ़लाइन अवकाश के लिए अपलाई कर सकते हैं।
तभी आप अपनी आईडी खोलेंगे, अन्यथा की स्थिति में आप अपनी आईडी नहीं खोल सकते ना ही कोई ऑफ़लाइन अवकाश के लिए अपलाई कर सकते हैं।
प्रश्न-5- मेरा नाम, पिता, पति आदि के नाम, सर नेम की स्पेलिंग आदि गलत है, क्या मैं स्वयं एडिट कर रहा हूँ?
उत्तर- नहीं। यदि मानव सम्पदा पोर्टल (manav sampada portal)पर आपका नाम, आपके पिता या पति के नाम और उनके सर में मैं कोई भी गलती है तो उसको आप अपने आप एडिट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बीआरसी कार्यालय पर संपर्क करना पड़ेगा।
उत्तर- यदि बार-बार कैप्चा कोड इनवेलिड बता रहा है तो कहीं ना कहीं आप से ही गलती हो रही है, क्योंकि ऊपर के कॉलम्स में कभी आप कुछ भूल जाते हैं और कभी कुछ भूल जाते हैं।
एक बार भी क्लिक करने पर कैप्चा कोड नया आना चाहिए पर आपको ऊपर के कॉलम में इंफोर्मेशन फिर सेते हैं, लेकिन कैप्चा कोड वही वाला डाल देते हैं तो इनवेलिड तो बता देंगे ही।
इस समस्या से निपटने के लिए आप रिफ्रेश करें ,फिर कोड डालें । यदि नहीं हुआ तो फिर से लॉगिन विंडो नई ओर से खोलें और फिर से सूचना भर दें।
फिर भी नहीं हुआ तो ऊपर से सभी कॉलम फिर से भरते हुए आए, पासवर्ड भी आईडी भी और फिर कैप्चा कोड को एक बार रिफ्रेश करें, अब खुल जाएगा।
फिर भी न खुले तो कैप्चा कोड सही से डालें। ओ(O) और जीरो (0)और एल( l)और आई (I) को समझने में कठिनाई हो रही होगी। हो सकता है आप कैपिटल और स्माल लेटर्स को सही से न डाल रहे हों।
प्रश्न-7- हम अपनी आईडी कैसे खोजें, कहां से मिले ?
उत्तर- आप इस सूची पर जाएं अपनी मानव सम्पदा आईडी खोज सकते हैं।
http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
सबसे पहले आप उपरोक्त सूची पर जाएं, आप 2 बार मिलेंगे, पहली त्वरित खोज और दूसरी अग्रिम खोज। आप इनमे से अग्रिम खोज पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया अपनाएंगे, विभाग वाले कॉलम में बेसिक शिक्षा सेलेक्ट करेंगे, दुसरे कॉलम में बेसिक एजुकेशन सेलेक्ट करेंगे, पोस्टिंग डिस्ट्रिक्ट, अपने जिले का नाम सेलेक्ट करेंगे, सर्च क्राइटेरिया द्वारा, एएमपीएलवायई नेम से सर्च करें। विल, उसके बाद लास्ट कॉलम में अपना नाम डालेंगे, और देखें रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आपकी डिटेल आ जाएगी, यहीं पर आपका 5 या 6 अंक का आईडी लिखा होगा किको नोट कर रहे हैं। इस के बाद आप इस सूची पर जाएँ।
नोट-हो सकता है आपके नाम की स्पेलिंग गलत फीड हो, इसलिए स्पेलिंग भी अलग अलग डालकर देख लें। किसी न किसी स्पेलिंग से मिल ही जाएगी।
दुसरे कॉलम में बेसिक एजुकेशन सेलेक्ट करेंगे, पोस्टिंग डिस्ट्रिक्ट, अपने जिले का नाम सेलेक्ट करेंगे, सर्च क्राइटेरिया द्वारा, एएमपीएलवायई नेम से सर्च करें। विल, उसके बाद लास्ट कॉलम में अपना नाम डालेंगे, और देखें रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आपकी डिटेल आ जाएगी, यहीं पर आपका 5 या 6 अंक का आईडी लिखा होगा किको नोट कर रहे हैं। इस के बाद आप इस सूची पर जाएँ।
नोट-हो सकता है आपके नाम की स्पेलिंग गलत फीड हो, इसलिए स्पेलिंग भी अलग अलग डालकर देख लें। किसी न किसी स्पेलिंग से मिल ही जाएगी।
प्रश्न-8- आईडी मिलने के बाद कौन सी वेबसाइट पर लॉगिन करेगा, उसका नंबर क्या है?
उत्तर- आईडी खोजने के बाद आप इस सूची पर जाएं, और ऊपर बिंदु नंबर 1, 2 व 3 में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
http://ehrms.upsdc.gov.in/
प्रश्न-9- आईडी खुलने के बाद अवकाश (leave)के लिए कैसे अप्लाई करें, रेोर्टिग अफसर कैसे एड करें।
उत्तर- आईडी खोलने के बाद सबसे पहले आप ऑनलाइन अवकाश ( online leave) पर क्लिक करें, फिर APPLY अवकाश पर क्लिक करें, सबसे पहले चयन करने वाले अधिकारी पर क्लिक करें, एक रिपोर्टिंग अधिकारी को जोड़ें पर क्लिक करें, और अपने अधिकारी की डिटेल लेकर सेव कर लें।
ऑनलाइन सेवा में leave सेलेक्ट करें, राज्य में उत्तर प्रदेश, जनपद सिलेक्ट करें, कार्यालय में नाम का सेलेक्ट करें,
डिजाइन में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से सेलेक्ट करें, और लास्ट कॉलम यानी योग्यता अधिकारी में अपने अधिकारी (बीईओ) का नाम सेलेक्ट कर के सेव पर क्लिक कर दें ….
आधारशिला,ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह पर आधारित शिक्षण (education) तकनीकी
प्रश्न-10- ऑनलाइन छुट्टी(leave) कैसे लें, आवेदन कैसे करें।
उत्तर- अब छुट्टी (leave)के लिए आवेदन करें … छुट्टी का प्रकार सलेक्ट करें, कब से कब तक छुट्टी पर रहना है उसकी डेट डालें, छुट्टी का कारण डालें, छुट्टी में आप कहां रहेंगे वहां का पता सुरक्षित है, और भेजें कर दें,
नोट – CCL, मेडिकल, मेटरनिटी, और अन्य सभी सेवाओं के लिए संबंधित कागज़ात अनिवार्य हैं।सम्बंधित कागज़ात को पीडीएफ बनाकर अपलोड करना अनिवार्य है।
सफलता पूर्वक भेजें होते ही आपके पास एक एसएमएस आ जाएगा कि आपकी छुट्टी लिख ली गयी है
प्रेरणा हस्तपुस्तिका आधारित वीडियो
11- आवेदन की हुई छुट्टियों की डिटेल कहां से देखें?
उत्तर- इसके लिए आप ऑनलाइन लीव (online leave) पर जाएं, छुट्टी पर क्लिक लागू करें, और फॉर्म खुलने के बाद नीचे सबमिट करें लिखा जाएगा, उसके नीचे 2 ऑप्शन होने, उनमे से आप पिछले लागू छुट्टी पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
प्रश्न-१२- शिक्षा अफसर किसको चुना?
उत्तर- आप सभी प्रकार के अवकाश (leave) या एनओसी या किसी भी प्रकार की सेवा के लिए स्वायत्तता कार्यालय अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी को सेलेक्ट करें, जो छुट्टी खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन आती है वह खुद है वही स्वीकृत कर देंगे और जो छुट्टी या सेवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन आती है उसको बीईओ साहब आगे फारवर्ड कर देंगे। अंतिम आपकी छुट्टी संबंधित अधिकारी अनुमोदित करेंगे।
प्रश्न-13- आकस्मिक अवकाश (leave) के लिए क्या अपलोड करें?
उत्तर- आकस्मिक अवकाश(leave) के लिए आपको कोई प्रार्थना पत्र अपलोड नहीं करना है। आप केवल छुट्टी लेने का दिनांक डालिये कब तक छुट्टी ओर रहेंगे ये डालिये, और छुट्टी का कारण तथा छुट्टी पर रहने के समय का पता फीड करके सबमिट कर दीजिए आपको एक SMS मिल जाएगा। बस इतना ही काफी है।
MISSION PRERNA(मिशन प्रेरणा) VARIOUS MODULES : मिशन प्रेरणा के विभिन्न मॉड्यूल्स 💠
प्रश्न-14-मेडिकल अवकाश (medical leave)में क्या कागजात लगाएं ?
उत्तर – मेडिकल में वापस आने की कोई निर्धारित तिथि नहीं होती हैं इसलिए आप मेडिकल पर चले जाएं और फिटनेस रिपोर्ट के साथ जॉइन कर ले उसके बाद उसको अति शीघ्र बीआरसी पर ले जाकर ऑनलाइन करवा दें साथ में मेडिकल पर जाने की डॉक्टर की सलाह का कागज़ और आने पर फिटनेस रिपोर्ट तथा चार्ज रिपोर्ट आदि सभी कागजात साथ लेकर जाएं। यह कार्य BRC कार्यालय से ही सम्भव है।
प्रश्न-15- बाल्य देखभाल अवकाश( CCL ) का फॉर्म भरते समय क्या क्या अपलोड करें?
उत्तर- बाल्य देखभाल अवकाश (child care leave)का फॉर्म भरते समय आप एक आवेदन पत्र जिस पर आप के हेड ने हस्ताक्षर और मोहर कर रखे हों, एक शपथ पत्र और बच्चों के जन्म तिथि का प्रमाण पत्र यह तीन-चार पत्रों को आप एक साथ पीडीएफ फाइल बना लें याद रखें यह फाइल 2 एमबी से ज्यादा की ना हो वरना अपलोड नहीं होगी। आवेदन करते समय सभी कॉलम भरकर अटैचमेंट वाले कॉलम में इस पीडीएफ फाइल को अपलोड कर दें और भेजें कर दें।
पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आप प्ले स्टोर से ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
इसमे सभी फ़ोटो क्रम से सेलेक्ट द्वारा, कंप्रेस द्वारा ही रूपांतरण करें, जिससे फ़ाइल 2MB से कम रही।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vidmar.pti
प्रश्न -16- मातृत्व अवकाश (leave)के लिए क्या क्या अपलोड करें?
उत्तर- मेटरनिटी और मिसकैरिज अवकाश में भी बाल देखभाल अवकाश की तरह ही आवेदन किया जाएगा तथा संबंधित प्रपत्र अपलोड किए जाएंगे । तरीका वही रहेगा बस सारे कागजात को क्रम से लगाकर पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड कर दें
। जैसे आवेदन पत्र एवं डॉक्टर की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आदि।
प्रश्न-17- प्रतिकर अवकाश कैसे लें और किस तरह के अवकाश में दर्शाएं?
उत्तर- अभी मानव संपदा वेबसाइट पर प्रतिकर अवकाश का कॉलम नहीं है परंतु वहां पर एक विशेष अवकाश का कॉलम है आप चाहे तो अपने प्रतिकर अवकाश को उस विशेष अवकाश में सिलेक्ट करके अपलोड कर दें। उक्त लिया गया प्रतिकर अवकाश कैंसिल किया जाए या स्वीकृत किया जाए उससे कोई फर्क नहीं है । क्योंकि वह अवकाश आपको देय है तो आप को दिया ही दिया जाएगा। चाहे ऑनलाइन चाहे ऑफलाइन। बेहतर है आप ऑनलाइन भरकर ही लें।
नोट- आप जितनी बार भी इस ID को लॉगिन करेंगे, उतनी बार आपको OTP आएगा, उस OTP को सबमिट करने के बाद ही आप ID खोल सकेंगे।
आधारशिला,ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह पर आधारित शिक्षण (education) तकनीकी
http://ehrms.upsdc.gov.in/
Http://ehrms.upsdc.gov.in/
प्रश्न-18- ऑनलाइन लीव (leave)स्वीकृत होने के बाद क्या कोई आदेश या पत्र मिलेगा या नहीं ?
उत्तर- ऑनलाइन लीव स्वीकृत होने के बाद आपको कोई भी आदेश या पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाएगा छुट्टी स्वीकृत होने के बाद आपको अप्रूवल का एक मैसेज प्राप्त होगा उसके आधार पर आप अपने स्कूल के रजिस्टर पर अपनी छुट्टी अंकित करवा सकते हैं।
पश्न-19 – हम अपने द्वारा अप्लाई की गई अथवा स्वीकृत की गई छुट्टी को ऑनलाइन पोर्टल पर कैसे देखें?
उत्तर- इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी आई डी खोलनी पड़ेगी उसके बाद ONLINE LEAVE पर जाएंगे फिर APPLY LEAVE पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जहां से आपने छुट्टी के लिए आवेदन सबमिट किया था,
उसी SUBMIT के निशान के नीचे Applied Previous Leave, लिखा होगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने द्वारा अप्लाई की हुई लीव अथवा स्वीकृत हुई लीव की डिटेल मिल जाएगी।
प्रश्न-20- अध्यापक उपस्थिति प्रपत्र के साथ छुट्टी से संबंधित कौन से प्रपत्र BRC कार्यालय को भेजें?
उत्तर- अपनी आईडी को खोलकर, ऑनलाइन लीव में जाकर, अप्लाई लीव पर क्लिक करके अप्लाइड प्रीवियस लीव पर क्लिक करें, और आपके द्वारा ली हुई छुट्टी का स्क्रीनशॉट लेकर, प्रिंट करके, उसको उपस्थिति प्रपत्र के साथ संलग्न करके भेज दें। इतना काफी है।
उत्तर- नही, इसके लिए आप पूर्व की भांति आकस्मिक अवकाश(leave) वाला प्रपत्र भरकर अपने प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर एवं मोहर लगवा कर उपस्थिति प्रपत्र के साथ संलग्न कर दें । आप चाहें तो उसी प्रपत्र पर सबसे ऊपर ऑनलाइन छुट्टी अप्लाई के समय या अप्रूव होने के समय manav sampada portal से जो मैसेज आया था, उस मैसेज में दिए हुए रेफरेंस नंबर को अंकित कर सकते हैं। बस इतना काफी है।
प्रश्न-22- your leave balance is nil. मेरे पोर्टल पर ऐसा नोटिफिकेशन क्यों शो हो रहा है?
उत्तर- इसका तात्पर्य यह है कि आपकी सर्विस बुक अभी तक manav sampada portal पर फीड नहीं हुई है । जब तक आपकी सर्विस बुक ऑनलाइन पोर्टल पर फीड नहीं की जाएगी तब तक आपको ऑनलाइन अवकाश(leave) लेने में दिक्कत आएगी । ऐसी स्थिति में आप ऑफलाइन आकस्मिक अवकाश ले सकते हैं। जैसे ही सर्विस बुक फीड हो जाएगी उसके बाद आप ऑनलाइन अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर- इसके लिए आपको अपनी manav sampada portal पर आईडी खोल कर ऑनलाइन लीव पर जाकर, फिर अप्लाई लीव पर क्लिक करके, SUBMIT के नीचे एक ऑप्शन होगा, current leave balance, उस पर क्लिक करना होगा, अगर उस पर क्लिक करने के बाद आप की छुट्टियों का लेखा-जोखा प्रदर्शित होता है तो समझ लीजिए आपकी सर्विस.बुक फीड है।
ऐसी स्थिति में आप ऑफलाइन आकस्मिक अवकाश ले सकते हैं। जैसे ही सर्विस बुक फीड हो जाएगी उसके बाद आप ऑनलाइन अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर- इसके लिए आपको अपनी manav sampada portal पर आईडी खोल कर ऑनलाइन लीव पर जाकर, फिर अप्लाई लीव पर क्लिक करके, SUBMIT के नीचे एक ऑप्शन होगा, current leave balance, उस पर क्लिक करना होगा, अगर उस पर क्लिक करने के बाद आप की छुट्टियों का लेखा-जोखा प्रदर्शित होता है तो समझ लीजिए आपकी सर्विस.बुक फीड है।
मानव सम्पदा पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, क्लिक कर देखें
प्रश्नन-24- रिपोर्टिंग ऑफिसर गलत सेव हो गया है , कैसे चेंज करें?
उत्तर- इसके लिए आपको अपनी आईडी खोल कर, ऑफ़लाइन लीव में जाना, अपलाई लीव पर क्लिक करके, चेंजेशन ऑफिसर पर क्लिक करें, लिस्ट आफ रिर्पोटिंग ऑफीसर पर क्लिक करना होगा। जब आपके द्वारा पहले से चुने गए अधिकारियों ऑफिसर का नाम आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा तो वहां पर एक रिवर्स साइड में एडिट का ऑप्शन होगा, एडिट पर क्लिक कर के आप मूल्यांकन ऑफिसर को फिर से चेंज करके सेव कर सकते हैं। बिना एडिट में आप से योग्यता ऑफिसर का नाम नहीं बदल सकेगा। अतः एडिट में जाकर ही इस कार्य को करें।
- मानव सम्पदा पोर्टल (manav sampada portal )की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य मुख्यालय के द्वारा अपने सभी विभागों में किया गया है ।
- इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन(Teachers and non-teaching staff can apply online for the leave through the online portal ) कर सकते है ।
- उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने MHRD की मदद से ऑनलाइन HRMS प्रबंधन प्रणाली शुरू की है। मानव सम्पदा पोर्टल (manav sampada portal) की मदद से अब सभी सरकारी विभाग की सभी सेवा पुस्तिकाओं का प्रबंधन होगा।
manav sampada portal ” आवेदन निगरानी, नियोजन, भर्ती, पोस्टिंग, पदोन्नति, स्थानांतरण, सेवा इतिहास के रखरखाव आदि जैसे कार्मिक प्रबंधन गतिविधियों के लिए एक सामान्य अनुप्रयोग उपकरण है।
इसे NIC UP राज्य केंद्र द्वारा विकसित, अनुरक्षित और होस्ट किया गया और http पर उपलब्ध है: //ehrms.upsdc.gov.in सरकारी विभाग के उपयोग के लिए।
eHRMS कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से सरकार में मानव संसाधन के प्रबंधन में एक सफलता लाया।
“मानव संपदा” (manav sampada portal )न केवल जनशक्ति योजना का समाधान है, बल्कि अन्य ई-गवर्नेंस अनुप्रयोगों के साथ इसके एकीकरण ने इसकी महत्वाकांक्षा को विभिन्न अन्य सरकारी G2G, G2E और G2C सेवाओं तक बढ़ा दिया है।
इस प्रकार “eHRMS” सुशासन के निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ विकसित किया गया है: –
• विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पूरे राज्य में फैले लगभग 20 लाख कर्मचारियों के लिए पूर्ण एचआरएमएस समाधान प्रदान करना।
- कौशल, क्षतिपूर्ति, व्यक्तिगत विवरण, जनसांख्यिकीय जानकारी और अन्य विस्तृत प्रासंगिक जानकारी जैसी जानकारी एकत्र करके प्रत्येक कर्मचारी के कौशल सेट का विश्लेषण करने के लिए मानव संसाधन संबंधित डेटाबेस का विकास करना।
रैपिड रोलआउट
माननीय मुख्यमंत्री की पहल के साथ , उत्तर प्रदेश मानव सेवा परियोजना को एनआईसी, यूपी राज्य इकाई, लखनऊ के माध्यम से यूपी में सभी राज्य सरकार विभागों में रोलआउट करने के लिए स्वीकार किया गया है।
आवेदन को मोटे तौर पर निम्नलिखित मॉड्यूल के लिए वर्गीकृत किया जा सकता है। अनुप्रयोग प्रबंधन – समग्र सॉफ्टवेयर प्रवाह, भूमिका के निर्माण, मेनू, राज्य व्यवस्थापक को नियंत्रित करने के लिए डेवलपर के लिए मॉड्यूल।
राज्य प्रशासक – राज्य विशिष्ट मास्टर, विभाग प्रशासक स्थानीय भाषा प्रपत्र लेबल, अनुकूलित कुदाल पृष्ठ सामग्री बनाएँ, राज्य विशिष्ट व्यवसाय लॉजिक्स और प्रबंधन भूमिकाएँ बनाएँ।
विभाग प्रशासक – विभाग विशिष्ट मास्टर, कार्यालय पदानुक्रम, विभाग अधिसूचना, समाचार, लोगो, आदेश प्रारूप आदि अपलोड करें। कार्यालय प्रशासक – कर्मचारी पंजीकरण, भूमिकाएँ असाइन करें, पासवर्ड बनाएँ आदि।
सेवा पुस्तिका डाटा फॉर्म – कर्मचारी सेवा पुस्तिका से संबंधित पूरी जानकारी मानव सेवा सॉफ्टवेयर में कैप्चर की जाती है। प्रमुख उप श्रेणियां हैं:
- व्यक्तिगत जानकारी- नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि, पहचान चिह्न, फोटो, जाति, रक्त समूह, श्रेणी, वर्तमान पोस्टिंग जैसे मूल विवरण।
- कर्मचारी पता जानकारी – पता विस्तार, संपर्क विवरण वर्तमान और स्थायी दोनों।
- कर्मचारी पेशेवर सूचना – प्रारंभिक सूचना, कैडर, नियुक्ति विस्तार में शामिल होना।
- कर्मचारी नामांकन सूचना – % उम्र के साथ GPF / CPS का नामांकन विवरण।
- कर्मचारी शिक्षा / प्रशिक्षण सूचना – शिक्षा और प्रशिक्षण विवरण।
- कर्मचारी परिवार की जानकारी – परिवार के सदस्य का विवरण
- कर्मचारी सेवा इतिहास की जानकारी – 25 अलग-अलग लेनदेन (ज्वाइनिंग, रिलीविंग, प्रमोशन, ट्रांसफर, इन्क्रीमेंट, डिपार्टमेंटल एग्जाम, रिटायरमेंट, सस्पेंशन आदि) के साथ कर्मचारी की पूरी सर्विस हिस्ट्री का डाटा कैप्चर करें।
- कर्मचारी एसीआर सूचना – एसीआर सबमिशन डिटेल – स्टेटिक
- कर्मचारी विभागीय कार्यवाही सूचना – विभाग पूछताछ / कार्यवाही विवरण
- कर्मचारी अवकाश सूचना – रिकॉर्ड कर्मचारी विरासत विवरण छोड़ते हैं
- कर्मचारी पुरस्कार सूचना – विशिष्ट जानकारी पुरस्कार।
- स्थानांतरण / पोस्टिंग – उपयोगकर्ता आवेदन के माध्यम से सीधे चिंता कर्मचारियों का चयन करके विभिन्न आदेश बना सकता है, अंतिम रूप दे सकता है और प्रकाशित कर सकता है।
- प्रबंधन छोड़ दें – प्रामाणिक कर्मचारी कोड / पासवर्ड के साथ कर्मचारी अपने रिपोर्टिंग अधिकारी को पत्तियों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं और रिपोर्टिंग अधिकारी आवेदन के माध्यम से सीधे पत्तियों को अस्वीकार / अस्वीकार / रद्द कर देगा।
एसीआर मॉड्यूल – 0-10 पैमाने में एसीआर प्रारूप और कर्मचारी मूल्यांकन की प्रक्रिया को संशोधित किया। रिपोर्टिंग और समीक्षा अधिकारियों द्वारा ACR जमा करने और उनके मूल्यांकन के लिए भूमिका आधारित कार्य प्रवाह प्रक्रिया। कर्मचारी को ACR स्थिति का एमएस आधारित प्रसार
वार्षिक संपत्ति रिटर्न की eFiling – प्रामाणिक कर्मचारी कोड / पासवर्ड वाला प्रत्येक कर्मचारी पिछले और वर्तमान वर्ष के लिए अपना एपीआर जमा कर सकता है। कर्मचारी एपीआर से संबंधित जानकारी सीधे पोर्टल पर उपलब्ध है। कर्मचारी एपीआर का वर्षवार विवरण प्रत्येक स्तर पर नागरिक और सरकार के लिए उपलब्ध है।
किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
Pingback: Diksha (दीक्षा) एप और मानव सम्पदा ID merge करें -
Pingback: Teacher Day:जानिये शिक्षक दिवस का इतिहास,इससे जुड़ी रोचक बातें -
Pingback: manav sampada पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र manav sampada -
Pingback: Manav sampda portal नही है सुरक्षित - UP STF -
Pingback: कोई काम(job) छोटा नहीं होता! ऐसा क्या हुआ कि एक इंजीनियर ने खोल ली चाय की दुकान -
Pingback: शिक्षकों से ठगी का नया तरीका -
Pingback: NISHTHA TRANING(निष्ठा प्रशिक्षण): Online Teacher Training Program
Pingback: Anonymous
Pingback: New Diksha Course:बच्चों की बातचीत
Pingback: निष्ठा(nishtha) प्रशिक्षण माड्यूल:कब,कैसे पूरा करें प्रशिक्षण?प्रश्नों के उत्तर सहित -
Pingback: निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश,इस तरह पूर्ण करें, शिक्षक प्रशिक्षण को फॉ
Pingback: Nishtha training module 6:निष्ठा प्रशिक्षण 6 लिंक,प्रश्नोत्तरी दीक्षा -
Pingback: Module 6 Answer : निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल प्रश्नोत्तरी शिक्षक हित सर्वोपरि -
Pingback: MISSION PRERNA(मिशन प्रेरणा) VARIOUS MODULES : मिशन प्रेरणा के विभिन्न मॉड्यूल्स 💠 -
Pingback: 69000 शिक्षक भर्ती:36590 परिषदीय शिक्षकों के विद्यालय आवंटन हेतु शासनादेश जारी -
Pingback: परिषदीय विद्यालयों में अवकाश के नये नियम लागू शिक्षक हित सर्वोपरि -
Pingback: 69000 शिक्षक भर्ती न्यूज़ : 36590 नवनियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालय ज्वाइन करने की जाने पूरी प्रक्रिया -
Pingback: Basic shiksha parishad avkash talika 2021 -