Contents
Mission Prerna मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला के 17 सप्ताह की सामग्री साझा की जा रही है।
कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है।
सभी शिक्षक इस सामग्री को अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप पर साझा करें।
MISSION PRERNA(मिशन प्रेरणा) VARIOUS MODULES : मिशन प्रेरणा के विभिन्न मॉड्यूल्स 💠
UP पंचायत चुनाव: 80 % मौजूदा प्रधान, BDC और जिला पंचायत के सदस्य नहीं लड़ सकते चुनाव, ये है वजह
जिन अभिभवकों के पास फ़ोन की सुविधा नहीं है, उनसे भी निरंतर संवाद स्थापित कर उन्हें सप्ताह में एक बार विद्यालय आकर, पूरे सप्ताह की योजना समझने को कहें।
अभिभवकों से पिछले सप्ताह की योजना के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाने और उनके बच्चे की कैसी प्रगति हुई है, इस बारे में उनसे चर्चा भी करें।
इस हफ्ते का मुख्या उद्देश्य पिछले सप्ताह भेजी गया सामग्री की पुनरावृत्ति है।
कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है। याद रहे, –
घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।
मिशन प्रेरणा क्या है in Hindi
मिशन प्रेरणा लक्ष्य
मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी
मिशन प्रेरणा क्या है हिंदी में
मिशन प्रेरणा लक्ष्य क्या है
मिशन प्रेरणा के लक्ष्य
मिशन प्रेरणा की e-पाठशाला
मिशन प्रेरणा pdf