NISHTHA ONLINE TRAINING MODULE 14
विद्यालयी शिक्षा में नयी पहलें (उत्तर प्रदेश)
- निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत दिए में नयी पहलें (उत्तर प्रदेश)” के अंत में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जायेंगे.
- अध्यापकगण को सुझाव है की सर्वप्रथम स्वयं से उत्तर देने का प्रयास करें उसके उसके पश्चात इस पोस्ट से उत्तर का मिलान कर लें.
- सही उत्तर के विकल्प को लाल रंग में लिखा गया है
- प्रश्न और विकल्प का क्रम बदल सकता है.
Highlights of Module 14
समग्र-शिक्षा-विद्यालयी शिक्षा की समेकित योजना
- पूर्व विद्यालयी शिक्षा
- पुस्तकालय अनुदान
- खेल अनुदान
- मिश्रित विद्यालय अनुदान
- समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना
- के.जी.बी.वी.
- आत्मरक्षा प्रशिक्षण
- विद्यालय सुरक्षा
- रंगोत्सव
- यूथ क्लब एवं इको क्लब
- परिवहन और परिवहन सहायक सुविधा
- निःशुल्क वर्दी और पाठ्यपुस्तके
- सी.आर.सी. और एस.एम.सी. को मजबूत बनाना यू.डी.आई.एस.ई
- पी.जी.आई.
- स्वच्छ भारत अभियान
- शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
- विद्यालय आधारित आंकलन
1• निम्नलिखित में से कौन दोपहर का भोजन योजना(MDMS) का दृष्टिकोण नहीं है
(i) खाना पकाने की प्रतियोगिता
(ii) “अतिथि भोजन”
(iii) विद्यालयी पोषण उद्यान
(iv) तिथि भोजन
2•समग्र शिक्षा योजना के मुख्य घटक
(i) पूर्व विद्यालय शिक्षा
(ii) समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना
(iii) पढ़े भारत बढ़े भारत
(iv) आत्मरक्षा प्रशिक्षण
(v) खेलो इंडिया खिले इंडिया
(vi) स्वच्छ भारत अभियान
(i) i,ii,iv,v,vi
(ii) ii,iii,iv,v,vi
(iii) i,ii,iii,iv,v
(iv) i,ii,iv,v,vi
3•वर्तमान समय में डाटा एकत्र करने के लिए सरकार
द्वारा शुरु किया गया आनलाइन पोर्टल
(i) UDISE,शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली
(ii) दीक्षा ऐप
(iii) शाला दर्पण
(iv) यूनियन बैंक आफ इण्डिया शुल्क जमा पोर्टल
4 •स्कूल शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने हेतु देश भर के 15 लाख स्कूलों को जोड़ने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पोर्टल
(i) जिज्ञासु पोर्टल
(ii) कार्तवीर्य पोर्टल
(iii) शगुन पोर्टल
(iv) दीक्षा पोर्टल
5•समग्र शिक्षा किन वर्गों में शामिल है
(i) एक कक्षा एक से बारहवीं तक
(ii) पूर्व विद्यालय से बारहवीं तक
(iii) कक्षा से 10 तक कक्षा
(iv) कक्षा 1 से 7 तक
विधानसभा सभा अध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र,अनुदेशकों का वेतन 17000रु हो
6• समग्र शिक्षा एक एकीकृत योजना है, जिसमें सरकार की तीन पूर्ववर्ती प्रायोजित योजनाएं हैं
A (i) सर्व शिक्षा अभियान (ii) राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिक्षा अभियान रूसा (ii) मध्यान्ह भोजन (एमडीएम)
B (i) सर्व शिक्षा अभियान (ii) राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिक्षा
अभियान रूसा (iii) शिक्षक शिक्षा
C (i) सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए) (ii)राष्ट्रीय मध्यम
शिक्षा अभियान (आरएमएसए) (iii) शिक्षक शिक्षा
D (i) सर्व शिक्षा अभियान (ii) राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा अभियान (iii) मध्यान्ह भोजन (एमडीएम)
7• निम्नलिखित में से कौन सा भारत में समावेशी शिक्षा की इतिहास में एक मील का पत्थर है-
(ii) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान-2009
(iii) नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप-2008
(iv) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय-1998
8• प्रारंभिक स्तर पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण(एन.ए.एस.) की कक्षाओं में बच्चों की सीखने की उपलब्धि का आकलन करने के लिए किया गया है
(i) कक्षा ii,iv और v
(ii) दसवीं कक्षा तक
(iv) कक्षा i से ix तक
🆕🆕🆕
मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी कैसे ले
9• राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में समग्र शिक्षा के
कार्यान्वयन संस्था कौन सी है?
(i) राज्य का वित्त विभाग
(ii) राज्य कार्यान्वयन समिति
(ii) राज्य परियोजना निदेशक का कार्यालय
(iv) राज्य का खजाना
(10)• नेशनल अचीवमेंट सर्वे की आवश्यकता क्यूँ है?
(i) सिखने के परिणामो के आकलन करने के लिए
(ii) देश की जनसंख्या का आकलन करने के लिए
(iii) बच्चे के ज्ञान का आकलन करने के लिए
(iv) शिक्षक के ज्ञान का आकलन करने के लिए
Follow us TELEGRAM
अब दीक्षा प्रशिक्षण, मिशन प्रेरणा, मानव सम्पदा पर किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या अथवा enquiry के लिए टोल फ्री नंबर 18001800666 पर संपर्क कर अपना समाधान कर सकते हैं।