अत्यंत महत्वपूर्ण:- निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश
निष्ठा प्रशिक्षण लिंक
1 – निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 18 कोर्स होंगे जो 16 अक्टूबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक चलेंगे ।
2 – 15-15 दिवस की अवधि मेंतीन-तीन कोर्स /माड्यूल आएंगे, जिसे निर्धारित 5 दिवस की अवधि में ही पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
- एक बार जो कोर्स छूट गया उसे निर्धारित 15 दिन के बाद पूरा नहीं कर पाएंगे। अतः निर्धारित समय सीमा में कोर्स अवश्य पूरा करें।
सभी शिक्षक/शिक्षामित्र/ अनुदेशक दीक्षा पोर्टल के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना है
- . एक माड्यूल के लिए 5 दिन का समय निर्धारित है
- .हर module के पूरा करने पर एक क्विज होगा । जिसमें 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- निर्धारित 18 module पूरा होने पर एक Assessment होगा ।
- Certificate पर वही नाम आयेगा जो आप ने Diksha app login करते समय दिया है ।
- Course complete होने पर भी यदि indicate न होता हो तो कृपया प्रतीक्षा करें ।
- Certificate एक सप्ताह के अंदर आयेगा ।
दीक्षा(Diksha) एप से प्रशिक्षण Certificate खुद कैसे करेंDOWNLOAD
3 – सभी 18 कोर्स दीक्षा एप पर आएंगे, जिसकी लिंक जिला ARP के माध्यम से शिक्षकों तक पहुचेंगी।
4 – प्रत्येक कोर्स की अवधि 3 से 4 घण्टे की होगी अतः समय प्रबंधन कर पूर्ण करें।
5 – 5 या 6 कोर्स पेडोगोजी से संबंधित हैं,बाकी सामान्य विषयों पर रहेंगे। जो इस प्रकार से हैं:-
- जेनेरिक विषय – 3
- शैक्षणिक रणनीतियां – 3
- विशिष्ट शिक्षा शास्त्र – 6
- स्कूल नेतृत्व – 6
6 – कोर्स करते समय आप एक डायरी तैयार कर लें और हर कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु भी नोट करते जाएँ।
7- यह अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा कि प्रत्येक कोर्स से क्या सीखा, उसे अपने बच्चों और कक्षा तक कैसे ले जाएंगे?
8 – प्रत्येक कोर्स के बाद एक पोस्ट टेस्ट आयोजित होगा और सभी 18 कोर्स करने के पश्चात जनवरी 2021में आनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट आयोजित होगा जिसमें 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है।
ऑनलाइन कंपीटेंसी टेस्ट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले को ही “निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा।
9 – कोर्स करने से जो भी ज्ञान या कौशल आप प्राप्त करेंगे, उनका प्रयोग कक्षाओं में करने से ही लर्निंग आउट कम्स प्राप्त होंगे ।
10 – सभी 18 कोर्स पूर्ण होने के बाद इनकी E-सर्विस बुक में होगी।
निष्ठा(nishtha) प्रशिक्षण माड्यूल:कब,कैसे पूरा करें प्रशिक्षण?प्रश्नों के उत्तर सहित
11- जो लोग वीडियो फारवर्ड कर कोर्स निर्धारित समय के पूर्व कर लेते हैं, ऐसे शिक्षकों की संख्या 6 से 10 प्रतिशत है और अगर निष्ठा कोर्स में भी ऐसा किया जाता है तो उन शिक्षकों पर कार्यवाही होगी।
12 – कोर्स पूरा करने में जो डाटा कन्ज्यूम होगा उसके लिए प्रत्येक शिक्षक के खाते में धनराशि भेजी जायेगी ।
13 – भविष्य में इन 18 कोर्स करने की समीक्षा की जायेगी व इनके परिणाम के आधार पर आपका भविष्य तय होगा। अतः इसे गंभीरता से लें।
14- यह कोर्स जिले में पदस्थ सभी मॉनिटरकर्ता अधिकारी व कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
15- जिले में डाइट प्राचार्य इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा तकनीकी नोडल अधिकारी SRG होगें
16 – कोर्स से सम्बंधित कोई भी परेशानी आने पर आप इनमें से किसी भी नोडल अधिकारी अथवा ब्लॉक के MIS कोआर्डिनेटर से सम्पर्क कर ले
जो विकासखंड के तकनीकी नोडल अधिकारी हैं। इसके लिए आपको एक ई मेल आईडी भी प्राप्त होगी जिस पर आप अपनी समस्या भेज सकते हैं।
New Diksha Course:बच्चों की बातचीत
अत: आप सभी से अनुरोध है, कि आप इन 18 कोर्स को समय पर पूर्ण करें व इनसे सीखें और अपनी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया में इनका उपयोग करें।
Pingback: NISHTHA MODULE 3: विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण,प्रश्नोत्तर सहित शिक्षक हित सर्वोपरि -
Pingback: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति(National Means Cum-Merit Scholarship (NMMS) में कक्षा 7 उत्तीर्ण करें आवेदन -
Pingback: Nishtha online training link:module 13,14,15 दीक्षा -
Pingback: NISHTHA MODULE 15 : पूर्व प्राथमिक शिक्षा Answer -
Pingback: NISHTHA Training Online Link : Module 16,17,18 दीक्षा -