Nishtha training Online
निष्ठा(Nishtha) प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया जा रहा है ।
शिक्षक द्वारा कोर्स पूरा करने पर Digital Certificate प्राप्त होगा।
निष्ठा प्रशिक्षण के लिए 18 माड्यूल हैं। जिनका प्रशिक्षण प्राप्त करना है।
कुल 18 कोर्स/माड्यूल पूर्ण करने पर शिक्षक को एक विशेष प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
इस क्रम में Nishtha training का पहला module 16 अक्टूबर से live किया जा रहा है,
दूसरा एवं तीसरा module क्रमवार 20 october तक live कर दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Module 1
पाठ्यचर्या और समावेशी शिक्षा
निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु लिंक
Link : https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31312924087232102412562
Video Link: https://youtu.be/h_Z7yUPM-I0
Start Date : 16 अक्टूबर 2020
End Date: 31अक्टूबर 2020
यह कोर्स 15 दिन तक दीक्षा पोर्टल पर रहेगा, उसके बाद हटा दिया जाएगा
सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन इस जानकारी को सभी शिक्षक तक पहुंचाएं एवं इस प्रशिक्षण से जोड़ना निश्चित करें।
एक माड्यूल प्रशिक्षण पूर्ण करने मे औसतन 3 से 4 घंटे का समय लगेगा।
निष्ठा प्रशिक्षण सही ढंग से कैसे लें
7 thoughts on “Nishtha Training:निष्ठा प्रशिक्षण शुरू,सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य”