Contents
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2020-2021 ( कक्षा – 8 में अध्ययनरत अभ्यर्थियों के लिए)
- इस परीक्षा में वे ही छात्र छात्राएं सम्मलित हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2019 – 20 मैं कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो तथा
- वर्तमान सत्र में राजकीय ,स्थानीय निकाय अथवा अशासकीय सहायता प्राप्त (केंद्रीय, नवोदय, आवासीय सैनिक स्कूल को छोड़कर) विद्यालयों में कक्षा आठ में पढ़ रहे हो|
- माता-पिता/अभिभावक की सकल वार्षिक आय रु 1,50 000/- (डेढ़ लाख) से अधिक न हो |
- परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जनपद के पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगा।
- परीक्षा तिथि 13 दिसंबर 2020.
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2020
आनलाइन आवेदन प्रांरभ तिथि – 26 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 10 नंबर 2020
परीक्षा शुल्क -निःशुल्क
Official website- http://entdata.in/
परीक्षा की तिथि एवं समय 13 दिसंबर 2020 – प्रात: 8:00 से 11:00 तक।
आरक्षण सम्बन्धी लाभ हेतु
सक्षम अधिकारी दवारा प्रदत्त प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति स्कैन करके अपलोड करे |
आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न हो पाने की दशा में उन्हें सामान्य अभ्यर्थी के सामान माना जायेगा |
जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व प्रार्थी का होगा।
Deled online classes
TELEGRAM
छात्रवृत्ति एक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय में नौवीं कक्षा में नियमित छात्रों के रूप में पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक आधार पर प्रदान की जाएगी
जिन स्कूलों को कक्षा X, XI और XII के लिए नवीनीकृत किया जाएगा।
इस प्रकार छात्रवृत्ति अधिकतम चार साल की अवधि के लिए होगा।
छात्रवृत्ति की राशि
12000 / – प्रति वर्ष @ रु।
1000 प्रति माह
Pingback: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021(JNVST 2021) : एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट exam -
Pingback: Anonymous