एच सी वर्मा फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर. साइंस के स्टूडेंट चाहे वो इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले हों या फिर मेडिकल की, सबके झोले में एच सी वर्मा की मोटी सी ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ जरूर होती है.
प्रोफेसर वर्मा आईआईटी कानपुर में प्रोफेसर थे. 2017 में रिटायर हो गए. रिटायर होने के बाद भी प्रोफेसर वर्मा का पढ़ाने का काम अब भी जारी है. या फिर यूं कहें कि अब ये और भी बड़ा हो गया है. प्रोफेसर वर्मा SCIENCE के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन(online) पढ़ा रहे हैं.

ये लेक्चर कोर्स खत्म होने के बाद भी उपलब्ध रहेंगे यानी कि इन्हें कभी भी देखा जा सकता है. कोर्स खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स को CDTE, आईआईटी कानपुर की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इन क्लासेज के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.
हिंदी में उपलब्ध होगी ONLINE CLASS
तो अगर आपकी दिलचस्पी फिजिक्स में है, आप हिंदी में फिजिक्स को समझना चाहते हैं या फिर आप ने उन सवालों को टिक मार रखा है जो कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स में नहीं समझ में आए तो आपके लिए इससे अच्छा कोई मौका नहीं हो सकता.

प्रोफेसर एच सी वर्मा कोरोना काल में पहले भी ऐसी पहल कर चुके हैं. अप्रैल में IIT कानपुर के साथ मिलकर उन्होंने स्टे होम एंड रिवाइज फिजिक्स (SHARP) नाम से ऑनलाइन(online course) कोर्स शुरू किया था.
ताकि लॉकडाउन के दौरान घर बैठे लोगों को सिम्पल एक्सपेरिमेंट्स के जरिए फिजिक्स समझाया जा सके. ये कोर्स आठ हफ्तों का था और ये उन सभी के लिए था जो फिजिक्स में दिलचस्पी रखते हों.
- डॉ। एचसी वर्मा और उनकी टीम में मुख्य रूप से हिंदी में बीएससी स्तर के ऑनलाइन (online)पाठ्यक्रम
- व्याख्यान फोन, टैब या लैपटॉप या डेस्कटॉप पर देखे जा सकते हैं
- पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद भी व्याख्यान उपलब्ध होंगे
- सफल छात्रों के लिए CDTE, IIT कानपुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा
- पाठ्यक्रमों के लिए शून्य शुल्क
- चयनित छात्रों को बातचीत और प्रयोग करने के लिए आमने-सामने शिविरों की पेशकश की जाएगी
- Hello world!
- अवकाश लेने हेतु मानव सम्पदा की नवीन मोबाइल एप m-STHAPNA आवेदन प्रक्रिया के सचित्र निर्देश देखने एवं एप डाउनलोड करने हेतु , click here👇👇
- फॉर्म 10 E दाखिल करना एरियर के रूप में वेतन प्राप्त होने पर claim relief के लिए अनिवार्य है
- एरियर पर भी बचा सकते हैं टैक्स, जाने कैसे भरे फार्म 10E
- इनकम टैक्स(tax) कैसे बचाएं?
Comments
Pingback: NISHTHA MODULE 15 : पूर्व प्राथमिक शिक्षा -