Contents
- 1 Online nishtha training-Diksha app
- 1.1 मॉड्यूल/कोर्स 7,8 और 9 की ट्रेनिंग दीक्षा एप पर अपलोड कर दिया गया है 7- UP_विद्यालय आधारित आकलन
- 1.2 8- UP_पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र
- 1.3 9-UP_ गणित का शिक्षाशास्त्र
- 1.4 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314958013120512012823
- 1.5 निष्ठा प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर का है:
- 1.6 निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 7 Answers
- 1.7 Like this:
- 1.8 Related
Online nishtha training-Diksha app
ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण- दीक्षा एप्प
आरम्भ दिनांक-
16/11/2020 से 30/11/2020 तक
📱📲
मॉड्यूल/कोर्स 7,8 और 9 की ट्रेनिंग दीक्षा एप पर अपलोड कर दिया गया है
7- UP_विद्यालय आधारित आकलन
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314956697672908812890
8- UP_पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314957383326105613148
9-UP_ गणित का शिक्षाशास्त्र
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314958013120512012823
उपर्युक्त कोर्स/प्रशिक्षण को आप सीधे लिंक के माध्यम से भी जाकर कर सकते है या दीक्षा पोर्टल के सर्च बार मे कोर्स का नाम डालकर सर्च करके भी प्रशिक्षण कर सकते है।
निष्ठा प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर का है:
इसे तैयार करने वाले विशेषज्ञों ने एक मनोवैज्ञानिक अनुमान लगाया इसके एक कोर्स/भाग को ठीक से देखने समझने और सीखने में 3 से 5 दिन लग सकते हैं और इतना समय भी हम सबको दिया भी गया है,इसलिए कोर्स को समझ कर करें,सीखे और आगे बढ़ें,जल्दबाजी करने की जरूरत नही है।
और चाहे तो जो महत्वपूर्ण प्वाइण्ट हो उसे नोट भी कर सकते है, इस कोर्स में बहुत कुछ नया सीखने और समझने को मिल रहा है।
निष्ठा प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश
Module 7 Launch
Start Date : 16 November 2020
End Date: 30 November 2020
जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Module 7 (दीक्षा Link)
विद्यालय आधारित आकलन
यह मॉड्यूल आपकी मदद करेगा
विद्यालय आधारित आकलन की उत्पत्ति और महत्व को समझने में;
• आकलन के लिए शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोणों से परिचित होने में;
• आकलन प्रक्रियाओं के साथ शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के एकीकरण की सुविधा पाने में; आकलन के उद्देश्य से प्रासंगिक विषय क्षेत्रों में संदर्भ-आधारित उदाहरण विकसित करने में।
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314956697672908812890
निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 7 Answers
Click here
Note-1.
दीक्षा पर सर्वर प्रॉब्लम के कारण Module 4,5&6 के सर्टिफ़िकेट इस सप्ताह के अंत तक सभी course completed शिक्षकों को इशू कर दिये जाएंगे ।
2.सभी user अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
Dashboard Link-https://rebrand.ly/upnishthadashboard
Note-1.
Module 7 की रिपोर्ट डैशबोर्ड पर 18 Nov से प्रदर्षित होगी |
2. जिन शिक्षकों के कोर्स मॉड्यूल 4,5,6 पूर्ण करने के उपरांत उनका डेटा डैशबोर्ड पर प्रदर्षित नही हो रहा है वे 18 Nov तक डैशबोर्ड पर निष्ठा फॉर्म भरें ।
Pingback: निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 7 : प्रश्नोत्तरी Answers दीक्षा -