कुशीनगर जिले में एक हजार से अधिक अध्यापक प्रभारी हेडमास्टर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। प्रमोशन के लिए ये शिक्षक कई बार आंदोलन कर चुके हैं। शुक्रवार की रात में 10 बजे तक शिक्षकों ने धरना दिया था। इन शिक्षकों ने प्रमोशन नहीं होने पर प्रभारी पद छोड़ने की बात कही है।
बेसिक शिक्षा विभाग के बडे. बदलाव
प्रमोशन करने की मांग
टेट मोर्चा से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि जिले में प्राथमिक और संविलयन समेत कुल 2464 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की शिक्षा विभाग की तरफ से कई वर्षों से वरिष्ठता सूची जारी नहीं हुई है ।पूरे प्रदेश मे सहायक अध्यापकों ने प्रमोशन के लिए आन्दोलन करने की बात की।
विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापकों का कार्यभार वहां तैनात वरिष्ठ अध्यापकों को सौंप दिया जाता है। अंतर जनपदीय तबादला के चलते कई स्कूलों में कार्यरत प्रभारी हेडमास्टर का पद भी रिक्त हो गया है।
शिक्षक नेताओं का कहना है कि अस्थाई व्यवस्था अल्पकाल के लिए तो ठीक है, लेकिन बिना प्रमोशन पाए ही शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य लिया जाना उचित नहीं है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस संबंध में बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि शिक्षक संगठनों की मांग पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से मार्ग दर्शन मांगा गया है । उनके तरफ से मिले निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
BSA नही रोक सकते अध्यापकों का वेतन
सिद्धार्थ नगर से बीटीसी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने कहा सहायक अध्यापकों से बेसिक शिक्षा नियमावली के तहत ही कार्य कराये जाने चाहिए
सहायक अध्यापकों को अतिरिक्त प्रभार देने से बच्चों की पढाई पर असर पडेगा।उन्होंने सहायक अध्यापकों को हेडमास्टर की जिम्मेदारी देना बेसिक शिक्षा नियमावली , Rte act,नयी शिक्षा नीति का खुला उल्लंघन बताया।
प्रदेश स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी
मानव संपदा पोर्टल से संबंधित पूरी जानकारी
Click here
- Hello world!
- अवकाश लेने हेतु मानव सम्पदा की नवीन मोबाइल एप m-STHAPNA आवेदन प्रक्रिया के सचित्र निर्देश देखने एवं एप डाउनलोड करने हेतु , click here👇👇
- फॉर्म 10 E दाखिल करना एरियर के रूप में वेतन प्राप्त होने पर claim relief के लिए अनिवार्य है
- एरियर पर भी बचा सकते हैं टैक्स, जाने कैसे भरे फार्म 10E
- इनकम टैक्स(tax) कैसे बचाएं?
- आयकर : सेक्शन 80DDB के तहत लगने वाला फॉर्म 10 i ( 10 आई) करें डाउनलोड
- manav sampada पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र
- manav sampada पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश हेतु आवेदन के चरण
- परिषदीय शिक्षकों के लिए retirement calculator
- प्रिय Sushant – एक ख़त आपके नाम,पढ़ना और सहेज कर रखना
- सोशल मीडिया पोस्ट पर नहीं होगी जेल, धारा 66A रद्द ।
- कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों की सुझाव सूची/विवरण
- मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां व आवश्यक निर्देश पढें, क्योंकि अगर कुछ भी गलत हुआ तो जिम्मेदारी आपकी
- UPTET VERIFICATION ( 2011 TO 2017 ) यूपीटेट सत्यापन लिंक
- नई शिक्षा नीति: पढ़ाई, परीक्षा, रिपोर्ट कार्ड सब में होंगे ये बड़े बदलाव
- MISSION PRERNA(मिशन प्रेरणा) VARIOUS MODULES : मिशन प्रेरणा के विभिन्न मॉड्यूल्स 💠