School reopening
केंद्र सरकार ने भले ही 21 सितंबर से स्कूल(School) खोलने की एसओपी जारी की है, लेकिन उत्तर प्रदेश में दीवाली केेे बाद ही परिषदीय स्कूल(basic School) शुरू होंगे. शिक्षामंत्री “सतीश चन्द्र द्विवेदी” ने इसकी जानकारी दी।हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 21 सितंबर से 9 वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर एसओपी जारी की थी. ऐसे में सरकार के समक्ष सबसे बड़ा प्रश्न है यह है कि वर्तमान परिस्थितियों में स्कूल (School) शुरू करना उचित होगा?
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा परिषदीय विद्यालयों(primary School) को दीपावली के बाद ही खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कक्षाmanav sampada portal:Leave,Document upload,Diksha mergeएक से आठ तक की कक्षाओं के छोटे बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना,सैनिटाइजेशन कराना और मास्क पहनना अनिवार्य करना मुश्किल है।
कुछ और बातें...–
राज्य कुछ शर्तों के साथ 100 से ज़्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाज़त दे सकते हैं.
राज्य के अंदर और राज्य के बाहर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
पैसेंजर ट्रेनें, घरेलू उड़ानें और वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पहले की तरह जारी रहेंगी.
जहां तक मुमकिन हो, लोगों को ‘वर्क फ़्रॉम होम’ (घर से काम) करने की सुविधा दी जाए
.कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों की सुझाव सूची/विवरण
दफ़्तरों और अन्य जगहों पर में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज़र की व्यवस्था की जाए.
बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए स्वीमिंग पूल भी खोल दिए जाएंगे. इस बारे में खेल मंत्रालय अलग से दिशानिर्देश जारी करेगा.
कोरोना के लगभग 1 लाख प्रतिदिन मामले को देखते हुए बड़ा फैसला, दिवाली तक नहीं खुलेंगे परिषदीय स्कूल(School)
One thought on “कोरोना के लगभग 1 लाख प्रतिदिन मामले को देखते हुए बड़ा फैसला, दिवाली तक नहीं खुलेंगे परिषदीय स्कूल(School)”