लंबे समय से अंतरजनपदीय तबादले का इंतजार कर रहे परिषदीय शिक्षकों को झटका लगा है।
हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पिछड़े क्षेत्र में पांच साल की सेवा और महिला शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण दो वर्ष की सेवा पूरी करने पर ही किए जाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों मे नवीन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण समयसारिणी जारी,30 दिसम्बर को जारी होगी नयी सूची
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रतापसिंह बघेल ने हाईकोर्ट के 3 नवंबर व 3 दिसंबर के आदेश और 15 दिसंबर के शासनादेश के क्रम में मूल आदेश में संशोधन की सूचना सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 17 दिसंबर को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी है।
शिक्षक नेता “अभिषेक त्रिपाठी” ने 68500 भर्ती के हितों को ध्यान रखते परिषद से सेवाकाल की गणना संशोधित आवेदन तिथि से करने की मांग की थी।
परिषद सचिव ने उपरोक्त मांग के मद्देनजर बताया कि2019-20 सत्र के लिए गैरजिले में ट्रांसफर के लिए सेवा काल की गणना 17 दिसंबर 2020 से होगी
इससे 68500 भर्ती मे चयनित शिक्षिकाओं को तो लाभ होगा क्योंकि तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2019 तक लिए गए थे।
जिन्होंने एक साल सेवा पूरी होने पर आवेदन किया था उनके तो दो साल स्वतः पूरा हो गए।
गौरतलब है कि अंतर जनपदीय तबादले के लिए 70838 और पारस्परिक ट्रांसफर के लिए 9641 शिक्षकों ने आवेदन किया था।
Follow us TELEGRAM
स्थानांतरण शासनादेश दिनांक 15.12.2020 व बेसिक शिक्षा परिषद के पत्र दिनांक 17.12.2020 की कुछ मुख्य बातें
■ स्थानांतरण प्रक्रिया दिव्य गोस्वामी के आदेश, एवं शासनादेश दिनांक 15.12.2020 के क्रम में सम्पादित होगी।
■किसी भी ऐसे पुरुष अध्यापक का स्थानांतरण नही होगा जिसकी न्यूनतम सेवा 5 वर्ष की न हो चुकी हो व जिस महिला की न्यूनतम सेवा 2 वर्ष की न हुई हो उसका भी स्थानांतरण नही होगा। (बिंदु संख्या 2)
■न्यूनतम सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से आज विज्ञापन आने तक यानी 17 दिसम्बर 2020 तक गिनी जाएगी। (बिंदु संख्या 4)
■विवाह पूर्व स्थानांतरित हो चुकी महिला या लाइलाज बीमारी से ग्रसित अध्यापक ही दोबारा स्थानांतरण हेतु आवेदन का पात्र है। (बिंदु संख्या 3)
■प्रथम नियुक्ति तिथि से आज तक जिस पुरुष के 5 वर्ष व जिस महिला के 2 वर्ष पूर्ण नही हैं उनके नाम एनआईसी द्वारा बीएसए के पोर्टल हाईलाइट किये जायेंगे। जिसके बाद बीएसए ऐसे आवेदन निरस्त करेंगे। (बिंदु संख्या 5)
■स्थानांतरण प्रक्रिया से 15000, 16448 के समस्त पुरुष अभ्यर्थी बाहर। 72825, 29334 के समस्त पुरुष व महिला अंदर। 12460, 68500 की महिलाएं सेफ रहेंगी।
2 thoughts on “शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला तीन नहीं,पांच साल में होगा।”